देहरादून में अलग-अलग सड़क हादसों में दो भाइयों समेत तीन की मौत
अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत हो गई। पहला मामला विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के हर्बर्टपुर चौक का है जहां डंपर की टक्कर से कार सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। देहरादून में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत हो गई। पहला मामला विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के हर्बर्टपुर चौक का है, जहां डंपर की टक्कर से कार सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, दूसरा मामला दून के दुधली क्षेत्र का है। यहां कार और बाइक की टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
विकासनगर के हरबर्टपुर में वॉर्ड-2 निवासी गंगेश और रोहित पुत्र गण गणेश प्रसाद रविवार की रात में एक शादी समारोह में विकासनगर आए हुए थे। यहां से घर वापसी के दौरान जैसे ही कार हरबर्टपुर चौक पर पहुंची। रात करीब साढ़े 12 बजे कार डंपर से टकरा गई। हादसे में कार सवार दोनों सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को लेहमन अस्पताल भेजा, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों सगे भाइयों को मृत घोषित कर दिया। रात में पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवाया। सोमवार को पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के दौरान डंपर छोड़कर भागे चालक की पुलिस तलाश कर रही है।
कार और बाइक की टक्कर में एक की मौत
दुधली रोड पर इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी राकेश गुसांई ने बताया कि रविवार देर रात सूचना प्राप्त हुई कि दूधली रोड पर एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। हादसे में कार सवार राहुल निवासी मध्य प्रदेश घायल अवस्था में था और मोटर साइकिल सवार हिमांशु निवासी बंजारावाला चौक, थाना पटेल नगर की मौके पर मौत हो गई थी। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया। हिमांशु बंजारावाला क्षेत्र में एक परचून की दुकान में काम करता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।