Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजीनियरिंग की छात्राओं के लिए खुशखबरी, मिलेगी हजारों की स्कॉलरशिप

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 28 Oct 2019 08:27 PM (IST)

    राजकीय व उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) से संबद्ध निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाली छात्राओं को प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप दी जाएगी।

    इंजीनियरिंग की छात्राओं के लिए खुशखबरी, मिलेगी हजारों की स्कॉलरशिप

    देहरादून, जेएनएन। प्रदेश के राजकीय व उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) से संबद्ध निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी है। यदि वह पढ़ाई में अव्वल हैं और उनकी घर की वार्षिक आय छह लाख रुपये से कम है तो अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) उन्हें प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप दी जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में यूटीयू से संबद्ध 98 इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रतिवर्ष हजारों छात्राएं दाखिला लेती हैं। एआइसीटीई की ओर से अब डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करने वाली प्रथम वर्ष की छात्राओं को 'प्रगति' स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

    एआइसीटीई से मान्यता प्राप्त कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राएं इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। एआइसीटीई की ओर से देशभर में चार हजार छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके तहत प्रतिवर्ष 30 हजार रुपये ट्यूशन फीस या दो हजार रुपये प्रतिमाह 10 महीने तक दिया जाएगा। यह छात्रवृत्ति छात्राओं को शिक्षा में आगे बढ़ाने के मकसद से यूनेस्को के सहयोग दी जा रही है।

    इसके तहत हर परिवार से एक छात्रा का चयन किया जाएगा, जिसकी वार्षिक आय छह लाख रुपये से कम हो। अभ्यर्थी का चयन मेरिट के हिसाब से किया जाएगा। इसके लिए एआइसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रथम वर्ष में पढऩे वाली छात्रा आवेदन कर सकती हैं।

    यहां करें आवेदन 

    ऑनलाइन आवेदन अधिकृत वेबसाइट www.aicteindia.org,www.aicte-pragati-saksham-gov.in में किए जा सकते हैं। इस स्कॉलरशिप के लिए चयनित प्रतिभागियों की सूचना ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। छात्राओं को स्कॉलरशिप के लिए दस्तावेज भी ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।

    यह भी पढ़ें: दून विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षा सिस्टम नहीं होगा लागू, पढ़िए पूरी खबर

    यूटीयू कुलसचिव डॉ. अनिता रावत के मुताबिक इंजीनियरिंग की छात्राओं को प्रगति स्कॉलरशिप का लाभ उठाना चाहिए। यूटीयू से संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज में सैकड़ों छात्राएं इसके लिए पात्र हो सकती हैं। वह एआइसीटीई की अधिकारिक वेबसाइट पर नियमों को पढ़े और उसके अनुसार आवेदन करें।

    यह भी पढ़ें: नियमित शिक्षकों ने हाईकोर्ट में केविएट दाखिल की, पढ़िए पूरी खबर