Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Govt PG College मालदेवता रायपुर में 65 फीसद से ऊपर अंक वालों को मिलेगा बीए में प्रवेश

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 14 Sep 2021 10:59 AM (IST)

    राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में स्नातक के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्‍ट जारी कर दी है। इसके अनुसार बीए में 65 फीसद और बीएससी (पीसीएम) में 77 फीसद स अधिक नंबर वालों को प्रवेश मिलेगा।

    Hero Image
    राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता (रायपुर) में स्नातक के प्रथम सेमेस्टर में दाखिले की पहली मेरिट जारी कर दी गई है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता (रायपुर) में स्नातक के प्रथम सेमेस्टर में दाखिले की पहली मेरिट जारी कर दी गई है। बीए में 65 फीसद व बीएससी पीसीएम में 77 फीसद से अधिक अंकों वाले छात्र-छात्राओं को दाखिला मिलेगा। आफलाइन प्रवेश 15 सितंबर से प्रारंभ होंगे। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए एक दिन में प्रत्येक संकाय में केवल 25 छात्र-छात्राओं को ही आवेदन के लिए महाविद्यालय आमंत्रित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.एसएस साहनी ने सोमवार को पहली मेरिट जारी की। उन्होंने बताया कि बीए प्रथम सेमेस्टर में 64.80 फीसद व बीकाम में 64.40 फीसद अंकों से अधिक पर ही प्रवेश दिया जाएगा। बीएससी में सीबीजेड ग्रुप में 69.2 फीसद, बीएससी पीसीएम ग्रुप में 77.00 फीसद से अधिक अंकों पर प्रवेश होगा। बीएससी गृह विज्ञान संकाय में 54 फीसद से अधिक अंकों पर दाखिला होगा। दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को अपने साथ सभी शैक्षणिक, आरक्षण, मूल निवास प्रमाणपत्र की मूल प्रतियां लेकर आना अनिवार्य है। प्राचार्य ने बताया कि स्नातक में बीए, बीएससी व बीकाम में कुल 680 सीटें हैं। इन सीटों के सापेक्ष 1271 छात्र-छात्राओं ने दाखिला लेने के लिए आवेदन किया है। स्नातक कला संकाय में हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीतिक शास्त्र, शिक्षा शास्त्र, सैन्य विज्ञान विषय शामिल हैं। जबकि विज्ञान संकाय में भौतिक, रसायन, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, गृह विज्ञान के अलावा वाणिज्य संकाय शामिल है। छात्र-छात्राएं अपना नाम मेरिट लिस्ट में देखने के लिए कालेज की वेबसाइट gpgcraipur.ac.in पर लाग इन सकते हैं। दाखिला लेने के दौरान ही छात्रों को शुल्क जमा भी करना होगा।

    वंचित छात्रों को मिल सकता यहां प्रवेश

    शहर के चार बड़े सहायता प्राप्त अशासकीय कालेज डीएवी, डीबीएस, एमकेपी और श्रीगुरु राम राय पीजी कालेज में स्नातक पाठ्यक्रमों में अधिक आवेदन व सीमित सीटों के कारण ऊंची मेरिट गई है। जिससे हजारों छात्र-छात्राएं यहां प्रवेश से वंचित रह जाएंगे। इन छात्रों को रायपुर महाविद्यालय में प्रवेश मिल सकता है। डीबीएस कालेज में बीएससी में 91 फीसद से ऊपर अंकों वाले छात्रों को ही प्रवेश मिल रहा है। ऐसे में शहर के नजदीक राजकीय महाविद्यालय रायपुर छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी साबित हो रहा है।

    आज से डीबीएस कालेज में प्रवेश

    डीबीएस पीजी कालेज में बीए व बीएससी प्रथम सेमेस्टर की पहली मेरिट में स्थान बनने वाले छात्र-छात्राओं के आज, मंगलवार से दाखिले प्रारंभ हो रहे हैं। बीए प्रथम वर्ष में 84 फीसद व बीएससी में 91 फीसद अंकों पर ही दाखिला मिलेगा। कालेज के प्राचार्य डा.वीसी पांडे ने बताया कि 14 से 17 सितंबर तक पहली मेरिट में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को आनलाइन दाखिले मिलेंगे। इसके बाद दूसरी मेरिट जारी की जाएगी। प्रवेश समिति के समन्वयक डा.अजय कुमार ने बताया कि डीबीएस कालेज में बीए प्रथम वर्ष की 270 सीटों के सापेक्ष 1054 छात्र-छात्राओं व बीएससी में 590 सीटों के सापेक्ष 2021 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था।

    यह भी पढ़ें:- CA Final Result में दून के युवाओं ने लहराया परचम, किसी ने पिता से ली प्रेरणा; किसी का सपना हुआ पूरा