Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश से मिलेगी राहत, धूप लेगी लोगों की परीक्षा

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 15 May 2020 12:08 PM (IST)

    उत्तराखंड में बारिश ओलावृष्टि और अंधड़ का सिलसिला कुछ दिन थमा रहेगा। मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार से अगले पांच दिन तक राज्य में मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई है।

    Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश से मिलेगी राहत, धूप लेगी लोगों की परीक्षा

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का सिलसिला कुछ दिन थमा रहेगा। मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार से अगले पांच दिन तक राज्य में मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई है। इस दौरान तेज धूप खिलने से पारे में इजाफा होगा। इससे लोगों की परेशानी बढ़नी स्वाभाविक है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कई दिन से उत्तराखंड में हल्की बारिश का दौर चल रहा था। गुरुवार को भी प्रदेश में दिनभर सूरज और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। हालांकि, कुछेक जिलों में ही बूंदाबांदी हुई। देहरादून सहित कई स्थानों पर बरसने के लिए बादलों ने डेरा जरूर जमाना, लेकिन कुछ देर बाद बादल उड़ गए। 

    इस दौरान पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। केदारनाथ समेत चारधाम में भी हल्की बौछारें पड़ीं। वहीं, दून में दोपहर बाद आसमान काले बादलों से घिर गया था। एकबारगी लगने लगा कि बारिश होगी, लेकिन कुछ देर बाद फिर धूप निकल आई। 

    शुक्रवार सुबह ही तेज धूप निकल आई थी। कुछ देर बाद आसमान में बादल भी मंडराने लगे। धूप और बादलों के आने-जाने का सिलसिला बना हुआ है। इससे मौसम में उमस बढ़ रही है। 

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मौसम के मिजाज में सुधार आ रहा है। राज्य के अधिकांश इलाकों में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक बादल छाए रहेंगे। इसके बाद भी अगले पांच दिन तक मौसम सामान्य बना रहेगा। जिससे तापमान में तेजी से इजाफा होने की संभावना है।

    इस बार मई में पहली बार सामान्य हुआ तापमान

    मार्च और अप्रैल में लगातार बारिश व ओलावृष्टि होने के बाद मई में भी अब तक प्रदेश के अधिकांश शहरों का तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ था। गुरुवार को पहला मौका था, जब पारा सामान्य स्तर पर पहुंचा। इस दौरान देहरादून का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि की चेतावनी

    प्रमुख शहरों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

    शहर---------------------अधिकतम----------न्यूनतम

    देहरादून-------------------34.6-------------19.7

    मसूरी----------------------24.5-------------12.1

    टिहरी----------------------25.0-------------12.8

    उत्तरकाशी----------------25.3-------------13.2

    हरिद्वार-------------------36.7-------------21.4

    जोशीमठ-------------------23.3-------------11.5

    पिथौरागढ़------------------26.8-------------13.6

    अल्मोड़ा--------------------27.1-------------13.7

    मुक्तेश्वर-------------------24.8-------------12.1

    नैनीताल--------------------23.2-------------14.0

    चंपावत---------------------23.1-------------12.3

    यूएसनगर------------------35.0-------------19.4

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, बारिश और अतिवृष्टि की चेतावनी