Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में खुली पहली एमएस धौनी क्रिकेट एकेडमी, छह से अधिक आयुवर्ग के बच्‍चों को मिलेगा प्रशिक्षण

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 03 Dec 2020 10:03 PM (IST)

    शिक्षानगरी में गुरुवार को उत्तराखंड में पहली एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया गया। इस एकेडमी में छह वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों को क्रिकेट ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुरुवार को हरिद्वार रोड स्थित बेलडी साल्हापुर गांव में एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया गया।

    जागरण संवाददाता, रुड़की: शिक्षानगरी में गुरुवार को उत्तराखंड में पहली एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया गया। इस एकेडमी में छह वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

    गुरुवार को हरिद्वार रोड स्थित बेलडी साल्हापुर गांव में एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी डेनिन क्लेनन उपस्थित रहे। एमएस धोनी एकेडमी के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कोच सत्रजीत लाहिरी ने कहा कि एकेडमी में पंजीकरण कराने वाले बच्चों को फिटनेस, स्क्रीनिंग, मानसिक कुशलता आदि कई चरणों से गुजरना होगा। बताया कि एकेडमी में जो भी पाठ्यक्रम है वह सभी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की ओर से अप्रूव किया गया है। बताया कि देशभर में लगभग 40 एमएस धोनी एकेडमी संचालित की जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Asan Wetland: आसन वेटलैंड क्षेत्र में फैल रही गंदगी, पक्षी प्रेमी परेशान

    हेड कोच सोहेल रॉफ ने कहा कि रुड़की में एकेडमी इसलिए शुरू की गई है ताकि छोटे शहरों के बच्चों को भी अपने हुनर को पहचानने और उसे निखारने का मौका मिल सके। बताया कि उत्तराखंड के अलावा किसी भी राज्य के बच्चे एकेडमी में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्‍होंने बताया कि एकेडमी में बच्‍चों को प्रशिक्षण कर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।  एमएस धोनी एकेडमी ने वीजी ग्रुप के साथ मिलकर इस एकेडमी की शहर में शुरुआत की है। इस मौके पर वीजी ग्रुप से दीपक मेहदीरत्ता, अंकित मेहंदीरत्ता आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: पछवादून में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत पंद्रह संक्रमित