Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में मसूरी रोड पर खाई में गिरी कार, दो की मौत; तीन की हालत गंभीर

    Updated: Mon, 20 May 2024 10:06 AM (IST)

    Dehradun News मसूरी रोड पर शिखर फॉल के निकट एक कार खाई में गिर गई। हादसे में एक युवती व एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक व एक युवती को पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है। बताया जा रहा है वापसी के समय रात तीन बजे उन्होंने शहंशाई आश्रम से पैदल रुट पकड़ लिया। आगे जाकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

    Hero Image
    देहरादून में मसूरी रोड पर खाई में गिरी कार, दो की मौत; तीन की हालत गंभीर

    जागरण संवाददाता, देहरादून। मसूरी रोड पर शिखर फॉल के निकट एक कार खाई में गिर गई। हादसे में एक युवती व एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक व एक युवती को पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में दो की मौत

    पुलिस के अनुसार, सागर नरूला उम्र 29 वर्ष निवासी फतेह नगर, दिल्ली, युवराज बिष्ट उम्र 33 वर्ष निवासी कालिदास रोड देहरादून, ईशा उम्र 28 वर्ष निवासी चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग धर्मपुर देहरादून, आयुष शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी तेग बहादुर रोड और अवनि उम्र 29 वर्ष निवासी रजनी कुंज, कौलागढ़ रोड रविवार को घूमने के लिए मसूरी गए थे।

    घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

    बताया जा रहा है वापसी के समय रात तीन बजे उन्होंने शहंशाई आश्रम से पैदल रुट पकड़ लिया। आगे जाकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में आयुष शर्मा और अवनि की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सागर नरूला, युवराज बिष्ट व ईशा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    इसे भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल पर मारपीट के मामले पर सीएम धामी ने तोड़ी चुप्पी, आम आदमी पार्टी पर लगाया बड़ा आरोप