Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: जौलीग्रांट एयरपोर्ट से रायपुर तक की सड़क होगी फोरलेन, लोनिवि उच्चाधिकारियों ने किया निरीक्षण

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 10:58 AM (IST)

    देहरादून में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से क्रिकेट स्टेडियम को जोड़ने वाली थानो रोड को फोरलेन करने की तैयारी है। 23 किलोमीटर लम्बे इस मार्ग पर 22 किलोमीटर तक चौड़ीकरण किया जाएगा। मार्ग में आने वाले पुलों को भी सुदृढ़ किया जाएगा। इस योजना में 15 से 20 हजार पेड़ आ सकते हैं इसलिए पेड़ों को बचाने पर भी विचार किया जा रहा है।

    Hero Image
    एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को जोड़ने के लिए बेहद अहम है यह मार्ग। जागरण

    सुमन सेमवाल, देहरादून। जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को सीधे तौर पर जोड़ने वाली थानो रोड को फोरलेन करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। क्योंकि, अभी यह मार्ग महज डबल लेन है। वहीं, यह मार्ग देहरादून को ऋषिकेश और हरिद्वार जैसे अहम स्थलों के बीच आवागमन के काम भी आता है। एक तरह से देखें तो देहरादून से ऋषिकेश और हरिद्वार के वैकल्पिक मार्ग के रूप में भी थानो रोड अहम साबित होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोनिवि के अस्थाई खंड ऋषिकेश के अधिशासी अभियंता भृगु द्विवेदी के अनुसार जौलीग्रांट से रायपुर तक मार्ग की कुल लंबाई करीब 23 किलोमीटर है। वर्तमान में यह मार्ग रायपुर के शुरुआती स्थल करीब 500 मीटर भाग पर चौड़ाई 14 मीटर है, जबकि इसके बाद नौ मीटर और कई जगह महज 5.5 मीटर भी है।

    अब सड़क को समान रूप से 22 किलोमीटर चौड़ी बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। हाल में लोनिवि के विभागाध्यक्ष और अन्य उच्चाधिकारियों ने मार्ग का निरीक्षण भी किया। जल्द सर्वे कराकर चौड़ीकरण योजना पर तस्वीर साफ की जाएगी।

    05 पुलों पर भी होगा काम

    थानो रोड पर पहले से बने 05 पुलों को भी सुदृढ़ और चौड़ा करने के प्रयास किए जाएंगे। इसमें भोपालपानी का वह पुल भी शामिल है, जिसकी एप्रोच रोड दिसंबर 2022 में तीसरी बार क्षतिग्रस्त हुई थी। बार बार समाने का रही खामी को देखते हुए केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान से इसकी जांच कराई गई।

    जांच में एप्रोच रोड की डिजाइनिंग में खामी पाई गई। अब तय किया गया है कि न सिर्फ सभी पुलों की एप्रोच रोड पर आवश्यक सुधार किए जाएंगे, बल्कि चौड़ीकरण की संभावना भी तलाशी जाएगी। संभव होगा तो लेन की चौड़ाई के हिसाब से पुराने पुल के बगल में नए पुल का निर्माण भी किया जा सकता है।

    15 से 20 हजार पेड़ आ सकते हैं जद में

    जौलीग्रांट से रायपुर तक सड़क चौड़ीकरण की योजना की जद में 15 से 20 हजार पेड़ आ सकते हैं। लिहाजा, अधिकारी इस बात पर भी विचार कर रहे हैं कि कैसे पेड़ों की संख्या को कम किया जा सकता है।

    जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जुड़ी सभी सड़कों पर किया जा रहा चौड़ीकरण

    जौलीग्रांट एयरपोर्ट में उतरने के बाद यात्री अपने गंतव्य के हिसाब से देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार या अन्य क्षेत्रों के लिए प्रस्थान करते हैं। ऐसे में एयरपोर्ट से जुड़े सभी क्षेत्रों की सड़कों का सुगम होना आवश्यक है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हरिद्वार की तरफ सड़क को फोरलेन किया जा चुका है।

    देहरादून की तरफ मुख्य सड़क भी फोरलेन की जा चुकी है। ऋषिकेश की तरफ एलिवेटेड रोड परियोजना स्वीकृत है। सिर्फ रायपुर का ही एकमात्र भाग अभी तक डबल लेन है। हालांकि, लोनिवि की प्रस्तावित योजना में यह मार्ग भी देर सबेर चौड़ा कर दिया जाएगा।