रात को रहें सतर्क, ऋषिकेश की इस कालोनी में घूमता है गुलदार Dehradun News
ऋषिकेश के शिवा एनक्लेव क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सावधान रहना पड़ेगा। यहां रात को गुलदार विचरण कर रहा है। सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की आमद की फुटेज भी कैद हो गई।
ऋषिकेश, जेएनएन। ऋषिकेश के शिवा एनक्लेव क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सावधान रहना पड़ेगा। यहां रात को गुलदार विचरण कर रहा है। सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की आमद की फुटेज भी कैद हो गई। इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है।
ऋषिकेश नगर निगम के शिवा एनक्लेव क्षेत्र में गुलदार की आमद से लोगों में दहशत है। इस क्षेत्र में पूर्व में तीन गुलदार सक्रिय थे, मगर पिछले कुछ समय से यहां लोग गुलदार के आतंक से मुक्त हुए थे। अब एक बार फिर से क्षेत्र में गुलदार दिखने से लोग चिंतित हो गए हैं।
बीते वर्ष दिसंबर में ऋषिकेश के भरत विहार व शिवा एनक्लेव क्षेत्र में गुलदार का आतंक व्याप्त था। यहां कई बार तीन गुलदार देखे गए। सीसीटीवी कैमरे में भी गुलदारों की हलचल कैद हुई थी। तब गुलदार ने यहां आसपास क्षेत्र में कई मवेशियों को अपना निवाला बनाया था।
साथ ही भरत विहार के समीप एक व्यक्ति पर हमला करने का प्रयास भी किया था। इसके बाद नगर निगम ने क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट भी लगवाई। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यहां आबादी से सटा एक निजी भूखंड है। इसमें झाड़ियां गुलदार को पनाह देने में सहायक सिद्ध होती हैं। स्थानीय लोगों ने तब भूखंड स्वामी से भी यहां साफ-सफाई करने की गुहार लगाई थी।
साफ सफाई होने से पिछले कुछ महीनों से यह क्षेत्र गुलदार की आमद से मुक्त रहा। मगर, बीती रात एक बार फिर से यहां शिवा एनक्लेव में एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की चहलकदमी कैद हुई है। स्थानीय निवासी रमन शर्मा ने बताया कि दिसंबर में जिस रास्ते से गुलदार आवाजाही करते थे, इस बार भी उसी रास्ते से गुलदार को सड़क पार करते हुए आबादी क्षेत्र में जाता देखा गया है। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने व गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।
कुंडडुंग्रा गांव में गुलदार ने गाय को बनाया निवाला
चमोली जिले की तहसील कर्णप्रयाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुनेथ के कुंडडुंग्रा गांव में गुलदार ने गोशाला में घुसकर एक गाय को मार दिया। गुलदार के आने से गांव में भय का वातावरण है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: गंगोत्री नेशनल पार्क में सात साल के हिम तेंदुआ की मौत, कारणों का नहीं चल पाया पता
ग्रामीण पुष्कर सिंह रावत ने बताया कि कुंडडुंग्रा गांव के आनंद सिंह की गोशाला है। गत सुबह उन्होंने देखा कि गोशाला टूटी हुई है और गाय मृत अवस्था में है। इसकी सूचना परिजनों और ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। पूर्व प्रधान रीना देवी ने कहा कि गुलदार के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। सप्ताहभर पूर्व भी गुलदार ने दुर्गा देवी की गाय को निवाला बना लिया था, वहीं क्षेत्र के डिम्मर, नाकोट क्षेत्र में भी गुलदार आबादी वाले क्षेत्रों का रुख कर मवेशियों को चट कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।