आधी रात को जल संस्थान में धमाका, क्लोरीन गैस लीक; दस बेहोश

दिलाराम चौक स्थित वाटर वर्कस में गुरुवार आधी रात क्लोरीन गैस सिलेंडर में धमाके के बाद गैस रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई। इससे दस लोग बेहोश हो गए।