Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: अंधेरे का फायदा उठाकर सत्य नारायण मंदिर में घुसे चोर, लाखों की नकदी और आभूषणों पर हाथ किया साफ

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 11:19 AM (IST)

    देहरादून के प्राचीन सत्यनारायण मंदिर में चोरों ने देर रात धावा बोल दिया। चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नकदी और आभूषण चुरा लिए। म ...और पढ़ें

    Hero Image
    मंदिर के गेट का टूटा हुआ ताला दिखाते पुजारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, रायवाला (देहरादून)। हरिद्वार-ऋषिकेश राजमार्ग पर स्थित प्राचीन सत्यनारायण मंदिर में देर रात चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर लाखों की नकदी और आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।

    मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। माना जा रहा है घटना को अंजाम देने के बाद चोर जंगल की ओर से भागे हैं। चोरों ने लोहे की भारी रॉड की मदद से मंदिर के गेट का ताला तोड़ा और भीतर दाखिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुजारी राजकिशोर तिवारी ने बताया कि चोरों ने बैग व दानपात्र में रखे करीब तीन लाख रुपये व भगवान प्रतिमा पर लगे कीमती आभूषण चोरी किये हैं। उन्होंने बताया कि बैग में नगदी मंदिर के सुंदरीकरण कार्य के लिए रखी हुई थी।

    बता दें कि प्राचीन सत्यनारायण मन्दिर चार धाम यात्रा मार्ग का प्रथम पड़ाव हैं। यहां भगवान सत्यनारायण और गरुड़ की प्रतिमा विराजमान है। यहां वर्ष भर यात्रियों का आवागमन लगा रहता है।

    यात्रा सीजन में यहां तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है। इन दिनों भी मंदिर में काफी यात्री पहुंच रहे हैं। जिसके चलते काफी नगदी के रूप में काफी चढ़ावा एकत्र हो जाता है। मंदिर समिति की ओर से मंदिर में सुंदरीकरण कार्य कराया जाना था जिसके लिए नगदी एक बैग में रखी गयी थी।

    माना जा रहा है कि चोरों को इसकी भनक लग गयी। देर रात हुई घटना का पता शुक्रवार सुबह तब चला जब पुजारी मंदिर में नित्य पूजा पाठ के लिए पहुंचे। थाना रायवाला के प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है।

    बता दें कि रायवाला क्षेत्र में एक माह के भीतर चोरी की तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले बीते पांच अप्रैल को प्रतीतनगर में इंटर कालेज रोड़ पर पुष्पा पांडे और फिर सात अप्रैल की रात को छिद्दरवाला में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी के घर पर चोरों ने सेंधमारी कर कीमती सामान व नगदी उड़ा दी थी। जिसका पुलिस आज तक पर्दाफाश नहीं कर सकी है।

    यह भी पढ़ें: रायवाला में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, ताला टूटा देख पड़ोसी ने दी पुलिस को सूचना