Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी के शक में पकड़ी गई किशोरी फंदे पर लटकी मिली, दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी; पुलिस पर पथराव

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 03:57 PM (IST)

    देहरादून के डोईवाला में एक स्क्रीनिंग प्लांट में चोरी के शक में पकड़ी गई 13 वर्षीय किशोरी फंदे से लटकी मिली। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और प्लांट पर जाम लगाया। पुलिस के अनुसार किशोरी को चोरी करते पकड़ा गया था जिसके बाद वह कमरे में बंद हो गई। प्रशासन ने प्लांट को सील कर दिया है और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    पुलिस ने लाठी चार्ज कर सभी लोगों को मौके खदेड़ा. Jagran

    संवाद सहयोगी जागरण डोईवाला (देहरादून)। बुल्लावाला स्थित एक स्क्रीनिंग प्लांट में चोरी के शक में पकड़ी गई 13 वर्ष की किशोरी एक कमरे में फंदे पर लटकी मिली। इस पर स्वजन भड़क गए। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में हंगामा किया और देर रात तक डोईवाला चौक पर जाम लगाया। प्रशासन ने रात करीब 11 बजे स्क्रीनिंग प्लांट को सील कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं घटना के दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन का दौर जारी रहा। डोईवाला पिछले 6 घंटे से मार्ग जाम करने व पुलिस के समझाने के बाद भी न मानने के बाद लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू किया। जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर सभी लोगों को मौके खदेड़ दिया है।

    चुन्नी से फंदा लगाकर लटकी हुई थी किशोरी

    कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद सिंह राणा ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे बुल्लावाला स्थित एक स्क्रीनिंग प्लांट में किशोरी के चोरी करने और उसके पकड़े जाने की सूचना मिली थी। पुलिस पहुंची कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने के बाद देखा तो किशोरी चुन्नी से फंदा लगाकर लटकी हुई थी।

    उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शनिवार को तीन किशोरियां प्लांट के आसपास कूड़ा बीन रही थीं।

    प्लांट पर काम करने वाले युवकों ने चोरी के शक उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो दो किशोरी भाग गईं, जबकि 13 वर्षीय किशोरी को पकड़ लिया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही किशोरी प्लांट के एक कमरे में घुस गई और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया।

    किशोरी के स्वजन ने रात को कोतवाली पहुंचकर आरोप लगाया कि उनकी पुत्री की हत्या की गई है। डोईवाला चौक पहुंचे सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी के समझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने। बाद में तहसीलदार ऋषिकेश चमन सिंह ने पुलिस की मौजूदगी में स्क्रीनिंग प्लांट को सील कर दिया।

    वरिष्ठ उपनिरीक्षक के अनुसार प्लांट में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर कब्जे में ले ली गई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक किशोरी के स्वजन ने तहरीर नहीं दी है।