Dehradun News : राजकीय शिक्षक संघ का धरना स्थगित, शिक्षक दिवस का किया बहिष्कार
देहरादून में राजकीय शिक्षक संघ ने अपनी लंबित मांगों के लिए विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद नैनीताल हाईकोर्ट के हस्तक्षेप से हड़ताल स्थगित कर दी गई। प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने आपदा को देखते हुए यह फैसला लिया। शिक्षकों ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का बहिष्कार करने का भी एलान किया। न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हुए।

राज्य ब्यूरो, देहरादून । राजकीय शिक्षक संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर दोपहर तक विरोध किया, लेकिन नैनीताल हाईकोर्ट एक आदेश के बाद दोपहर बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि आपदा को देखते हुए धरना- प्रदर्शन स्थगित किया गया है। साथ ही उन्होंने पांच सितंबर को शिक्षक दिवस का बहिष्कार करने की घोषणा की।
सोमवार को भारी वर्षा के बीच देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग एवं बागेश्वर जनपदों के शिक्षकों ने ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय में सुबह 11 बजे से धरना प्रारंभ कर दिया। सोमवार को ही नैनीताल हाईकोर्ट में शिक्षकों की हड़ताल को लेकर एक जनहित याचिका की सुनवाई हुई। न्यायालय में संघ ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि शिक्षकों ने हड़ताल समाप्त कर दी है। इस पर विभाग ने बताया कि शिक्षक आज भी देहरादून शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे हैं। इसके बाद राजकीय शिक्षक संघ ने धरना समाप्त कर दिया।
न्यायालय के निर्णय को आदर से करेंगे स्वीकार
संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि न्यायालय के निर्णय को आदर के साथ स्वीकार किया जाएगा और फिलहाल सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान में राज्य का मौसम अनुकूल नहीं है। न्यायालय ने शिक्षकों की मांगों पर सकारात्मक संज्ञान लिया है।
कहा कि जब तक राजकीय शिक्षक संघ की न्यायोचित मांगों का निस्तारण नहीं किया जाता है तब तक संगठन छात्रों के हित को सर्वोपरि मानते हुए शिक्षण कार्य करेंगे, लेकिन अन्य कार्यों का बहिष्कार करेंगे। प्रांतीय, मंडल एवं जनपद कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि दो, तीन एवं चार सितंबर का धरना प्रदर्शन स्थगित रखा जाएगा। संघ जल्दी ही आगे की रणनीति तय करेगा।
उधर, प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा समर्थक शिक्षकों का आरोप है कि राजकीय शिक्षक संघ ने एक ओर निदेशालय में धरना दिया। शिक्षक धरने पर बैठे। दूसरी ओर, न्यायालय में शपथ पत्र दिया गया कि शिक्षकों ने हड़ताल समाप्त कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।