Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआइवीएच की छात्राओं से छेड़छाड़ में शिक्षक सस्पेंड

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 20 Aug 2018 03:01 AM (IST)

    एनआइवीएच (राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान) में छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में आरोपित शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।

    एनआइवीएच की छात्राओं से छेड़छाड़ में शिक्षक सस्पेंड

    जागरण संवाददाता, देहरादून:

    एनआइवीएच (राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान) में छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोपित शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। इस प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट निदेशक अनुराधा डालमिया ने मंत्रालय को भेज दी है। इधर, रविवार को पुलिस की दो टीमों ने संस्थान पहुंचकर निदेशक और बच्चों के बयान दर्ज किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआइवीएच में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने स्कूल के शिक्षक सुचित नारंग पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए थे। इसके अलावा संस्थान की सुरक्षा और व्यवस्था में सुधार को लेकर भी छात्र-छात्राओं ने मोर्चा खोल रखा है। शनिवार को निदेशक अनुराधा डालमिया ने आरोपित शिक्षक को शिक्षण से हटा दिया था। इस मामले में बाल आयोग, जिला बाल कल्याण समिति और पुलिस की टीमों ने संस्थान में पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी। सीडब्ल्यूसी ने अपनी रिपोर्ट महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री को सौंपी। जिसके बाद राजपुर पुलिस ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया था। रविवार को मामला गंभीर होता देख निदेशक ने आरोपित शिक्षक को सस्पेंड कर दिया। साथ ही विस्तृत जांच रिपोर्ट मंत्रालय को भेज दी। उन्होंने इस मामले में मंत्रालय से दिशा-निर्देश मांगे हैं। उधर, संस्थान स्तर पर गठित दो सदस्यीय टीम ने भी जांच शुरू कर दी है। कमेटी के सदस्यों ने संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों के बयान दर्ज किए हैं। इसके अलावा सीओ डालनवाला जया बलूनी और एसआइ विनीता चौहान ने भी मुकदमा दर्ज होने और वीडियो वायरल होने के दो मामलों में बच्चों तथा निदेशक के बयान दर्ज किए हैं। बर्खास्त करने में लगेगा समय

    निदेशक अनुराधा डालमिया ने बताया कि बर्खास्त करने से पहले प्रारंभिक जांच (पीई) को चार्जशीट लगाई जाएगी। इसके बाद डिस्पेंनलरी जांच (डीई) की जाएगी। डिस्पनेंलरी की रिपोर्ट पर ही बर्खास्त करने की कार्रवाई होगी। इसके अलावा दर्ज मुकदमे में दोषी पाए जाने पर भी बर्खास्त किया जा सकता है। एनएफबी की टीम पहुंची संस्थान

    नेशनल फेडरेशन ऑफ द ब्लाइंड पर काम करने वाली राष्ट्रीय संस्था की टीम भी मामले की जानकारी मिलते ही रविवार को दून पहुंची। टीम ने बच्चों से बातचीत की। सोमवार को भी टीम मामले को लेकर जानकारी जुटाएगी। वायरल वीडिया की सीओ कर रहीं जांच

    संस्थान से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसकी जांच अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सीओ जया बलूनी को सौंपी है। सीओ शनिवार को संस्थान पहुंचीं और आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि बच्चों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।