Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी-90 टैंक और असॉल्ट राइफल की मारक क्षमता हुई अचूक, मेक इन इंडिया के तहत हुआ ये डेवलेपमेंट

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 02 Nov 2020 04:49 PM (IST)

    ऑर्डनेंस फैक्ट्री देहरादून ने टी-90 टैंक और असॉल्ट राइफल की मारक क्षमता को अचूक बनाने का काम किया है। टी-टैंक्स की गन को बेहतर टारगेट दिखाने के लिए मजलबोर और असॉल्ट राइफल के लिए डे साइट टेलिस्कोप तैयार किया गया है।

    टी-90 टैंक और असॉल्ट राइफल की मारक क्षमता हुई अचूक।

    देहरादून, जेएनएन। ऑर्डनेंस फैक्ट्री देहरादून ने टी-90 टैंक और असॉल्ट राइफल की मारक क्षमता को अचूक बनाने का काम किया है। टी-टैंक्स की गन को बेहतर टारगेट दिखाने के लिए मजलबोर और असॉल्ट राइफल के लिए डे साइट टेलिस्कोप तैयार किया गया है। यह डेवलपमेंट मेक इन इंडिया के तहत किए गए हैं और लागत में भी 20 से 50 फीसद को कमी आ गई है। इनकी रेंज में भी सुधार किया गया है। जल्द ही इनका बड़े स्तर पर उत्पादन सेना की जरूरत के मुताबिक किया जाएगा। फैक्ट्री के गुणवत्ता माह के उपलक्ष्य पर यह जानकारी महाप्रबंधक पीके दीक्षित और अपर महाप्रबंधक एससी झा ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: DRDO News: गलवन में सर्विलांस करने वाला सेटकॉम बना सेना की पसंद, जानिए क्या हैं इसकी खूबियां

    यह भी पढ़ें: दुश्मन के ऊपर मंडराने को तैयार है अत्याधुनिक ड्रोन रुस्तम-2

    comedy show banner
    comedy show banner