Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच से कम और 40 से अधिक उम्र वालों पर स्वाइन फ्लू का वार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 31 Jul 2017 08:57 PM (IST)

    स्वाइन फ्लू बुजुर्गों और बच्चों को जल्दी गिरफ्त में लेता है। इस साल सामने आए स्वाइन फ्लू के 34 मामलों में इस बात की तस्दीक भी होती है।

    पांच से कम और 40 से अधिक उम्र वालों पर स्वाइन फ्लू का वार

    देहरादून, [देहरादून]: स्वाइन फ्लू बुजुर्गों और बच्चों को जल्दी गिरफ्त में लेता है। इस साल सामने आए स्वाइन फ्लू के 34 मामलों में इस बात की तस्दीक भी होती है। इनमें से अधिकांश मरीजों की उम्र 40 साल से ऊपर या पांच साल से कम थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर खासी सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसके अलावा गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वालों में भी स्वाइन फ्लू होने का खतरा ज्यादा रहता है।  

    राज्य में जनवरी से अब तक 100 मरीजों के स्वाइन फ्लू के सैंपल लिए गए। गौर करने वाली बात यह है कि जिन 34 मरीजों में इस बीमारी की पुष्टि हुई, उनमें से 20 की उम्र 40 से ऊपर और दो की उम्र पांच वर्ष से कम थी। वहीं, जिन आठ मरीजों की स्वाइन फ्लू से मौत हुई, वह सभी 40 साल से ज्यादा आयु के थे।

    इस बावत वरिष्ठ फिजिशियन मुकेश सुंद्रियाल का कहना है कि आयु बढ़ने  के साथ ही मनुष्य में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है। इसी तरह बच्चों में भी रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम होती है। ऐसे में इन दोनों आयु वर्ग में बीमारियों की चपेट में आने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। स्वाइन फ्लू का वायरस भी बच्चों और बुजुर्गों पर ही सबसे ज्यादा अटैक करता है।

    स्वाइन फ्लू में अब तक

    -24 मरीज देहरादून के और छह अन्य जनपदों के

    -04 मरीज अन्य राज्यों के देहरादून में भर्ती किए गए

    -20 मरीजों में जुलाई माह में हुई स्वाइन फ्लू की पुष्टि

    -08 मरीजों की अब तक हो चुकी मौत, इसमें 07 दून के और एक पौड़ी का

    ये सावधानियां बरतें 

    -इस बीमारी से बचने के लिए स्वच्छता का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए।

    -बाहर से आकर हाथों को साबुन से धोएं और सेनिटाइजर इस्तेमाल करें। 

    -खांसते और छींकते समय टीशू से कवर रखें। इसके बाद टीशू को नष्ट कर दें।

    -सांस लेने में परेशानी या तीन-चार दिन से तेज बुखार हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।

    -सर्दी-जुकाम होने पर उसे इग्नोर न करें, तत्काल डॉक्टर की सलाह लें।

    -स्वाइन फ्लू की जांच डॉक्टर की सलाह के बाद ही कराएं। 

    -स्वाइन फ्लू के मरीज के संपर्क में आने से बचें।

    -जिन लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण हों, उनसे मिलते दौरान मास्क पहनें।

    -स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले मरीज से संपर्क व हाथ मिलाने से बचें।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू और डेंगू का डबल अटैक 

    यह भी पढ़ें: देहरादून में स्वाइन फ्लू के दो संदिग्ध मरीजों की मौत

    यह भी पढ़ें: मौसम में नमी से स्वाइन फ्लू का बढ़ा खतरा, अब तक छह मौत