Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swachh Survekshan 2024: गंगा टाउन के 13 निकायों में शीर्ष पर ऋषिकेश, उत्‍तराखंड में रहा अव्वल

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 02:10 PM (IST)

    स्वच्छता सर्वेक्षण में ऋषिकेश राष्ट्रीय स्तर पर गंगा तटीय शहरों में 13वें स्थान पर रहा जबकि प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। गंगा टाउन श्रेणी में प्रयागराज देश में अव्वल रहा। प्रदेश के निगमों में ऋषिकेश चौथे स्थान पर है। ट्रेंचिंग ग्राउंड का अधूरा निर्माण रैंकिंग में गिरावट का कारण बना। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि प्लांट का अधूरा निर्माण होने से रैंकिंग पर असर पड़ा।

    Hero Image
    गंगा टाउन में प्रदेश के 13 निकायों में शीर्ष पर रहा ऋषिकेश। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश । स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम ऋषिकेश गंगा तटीय शहरों की राष्ट्रीय सूची में सातवें पायदान से खिसकर 13 वें स्थान पर पहुंच गया। निगम और शहर के लिए अच्छी बात यह रही कि गंगा टाउन श्रेणी में ऋषिकेश प्रदेश के 13 निकायों में पहले स्थान पर रहा। जबकि मुनिकीरेती 17वें रैंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस श्रेणी में देशभर के गंगा टाउन में प्रयागराज अव्वल रहा है। प्रदेश के निगमों की श्रेणी में भी ऋषिकेश दो पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर रहा। ऋषिकेश में ट्रेंचिंग ग्राउंड का अधूरा निर्माण उसके लिए दिक्कत का कारण रहा।

    गुरुवार को जारी की गई स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग

    केंद्र सरकार की ओर से गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग जारी की गई। इसमें अलग-अलग श्रेणियों में शहरों को रैंकिंग की दी गई। गंगा टाउन श्रेणी के नगरों में इस बार नगर निगम ऋषिकेश राष्ट्रीय रैंकिंग में पिछड़ गया। इस बार ऋषिकेश इस श्रेणी के शहरों में 13 वें स्थान पर रहा।

    पिछले साल ऋषिकेश सातवें स्थान पर रहा। नगर निगम के लिए अच्छी की बात यह रही कि इस श्रेणी के शहरों में नगर निगम ऋषिकेश प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। पूरे प्रदेश के 11 नगर निगमों में ऋषिकेश निगम को चौथी रैंक मिली है। पिछले साल वह छठवें नंबर पर था।

    इस बार पहले नंबर पर रुद्रपुर, दूसरे में पिथौरागढ़, तीसरे में कोटद्वार रहा। प्रदेश के ओवरआल निकायों में ऋषिकेश का नंबर 10वां रहा। पिछली बार वह पांचवें स्थान पर रहा। इसके साथ ही पहली बार वाटर प्लस श्रेणी भी शामिल की गई। जिसमें ऋषिकेश है।

    यह ओडीएफ, ओडीएफ प्लस और ओडीएफ प्लस, प्लस के बाद की रैंक हैं। इससे शहर में कूड़ा उठान, सीवेज ट्रीटमेंट को शामिल किया गया। नगर निगम का लालपानी में ट्रेंचिंग ग्राउंड बनना है। इसका अधूरा काम निगम के अंक काट गया। शहर के बीच में ही कूड़े का पहाड़ होने से निगम की रैंक पर असर पड़ा।

    सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट का कहना है कि गंगा तटीय श्रेणी में ऋषिकेश प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। निगमों में प्रदेश में उसकी रैंक बढ़ी है। बताया कि लालपानी में प्लांट का अधूरा निर्माण होने से रैंकिंग पर असर पर क्योंकि इस कारण अंक कम मिले।

    गंगा टाउन रेंकिंग में प्रदेश में रही यह स्थिति

    • रैंक - स्थान
    • 13वीं - ऋषिकेश
    • 17वीं - मुनिकीरेती
    • 18वीं -हरिद्वार
    • 27वीं -गौचर
    • 30वीं - श्रीनगर
    • 32वीं - चमोली-गोपेश्वर
    • 34वीं - रुद्रप्रयाग
    • 38वीं - बड़ाहाट उत्तरकाशी
    • 40वीं - नंदप्रयाग
    • 41वीं - देवप्रयाग
    • 43वीं - कर्णप्रयाग
    • 46वीं- कीर्तिनगर
    • 57वीं - जोशीमठ

    comedy show banner
    comedy show banner