Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Lockdown: लॉक 20 बीघा में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति शुरू

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 28 Apr 2020 12:10 PM (IST)

    कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लॉक बापूग्राम के 20 बीघा क्षेत्र के लोगों को प्रशासन ने आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई। यहां परिवार के एक सदस्य को खरीददारी की छूट दी गई।

    Dehradun Lockdown: लॉक 20 बीघा में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति शुरू

    ऋषिकेश, जेएनएन। कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लॉक बापूग्राम के 20 बीघा क्षेत्र के लोगों को प्रशासन ने आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई। यहां परिवार के एक सदस्य को खरीददारी की छूट दी गई।

    एम्स के एक नर्सिंग अधिकारी में कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया था। जिलाधिकारी के आदेश पर तीन मई तक 20 बीघा गली नंबर तीन क्षेत्र को सील कर दिया गया है। यहां परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए घर से निकलने की छूट दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल वैन पहुंच गई थी। इसी तरह दूध और सब्जी की व्यवस्था प्रशासन द्वारा यहां कराई गई है। उप जिलाधिकारी प्रेमलाल, पुलिस उपाधीक्षक बीएस रावत, तहसीलदार रेखा आर्य, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा। 

    बताया कि यहां पहुंचने वाले सभी रास्ते पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं।यहां पुलिस तैनात है। इसके अतिरिक्त आसपास के लोगों को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर भी लगा दिए गए हैं।

    सिपाही को ड्यूटी से हटाया 

    नगर निगम के इस वार्ड के पार्षद गुरविंदर सिंह तमाम व्यवस्था बनाने में पुलिस और प्रशासन का दिन-रात सहयोग कर रहे हैं। पार्षद के साथ पुलिसकर्मी द्वारा अभद्रता का मामला सामने आया। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने सिपाही को हटा दिया।

    राजस्थान से घर पहुंचे युवक को किया क्वारंटाइन

    हीरालाल मार्ग स्थित झुग्गी झोपड़ियों के दो युवकों को नागरिकों की शिकायत पर स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स ऋषिकेश ले गए। एक युवक को प्रशासन ने होम क्वारंटाइन किया।

    हीरालाल मार्ग स्थित इस बस्ती का निवासी मजदूर रविवार की रात पहुंचा। वह राजस्थान काम करता था। उसके पास वैधानिक रूप से यहां तक पहुंचने के कोई प्रपत्र और आधार नहीं था। उसने बताया कि वह विभिन्न माध्यमों से किसी तरह यहां पहुंचा है। 

    यह भी पढ़ें: Rishikesh Lockdown: कोरोना मरीज मिलने के बाद ऋषिकेश का 20 बीघा क्षेत्र तीन मई तक लॉक

    राजकीय चिकित्सालय से एंबुलेंस और टीम को मौके पर भेजा गया। हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव ने बताया कि बस्ती में आकर पता चला एक अन्य युवक 17 अप्रैल को मुजफ्फरनगर से रेल की पटरी पर चलकर यहां पहुंचा है। दोनों लोगों को जांच के लिए एम्स ऋषिकेश लाया गया। एम्स में जांच जांच के पश्चात राजस्थान से आए 28 वर्षीय युवक को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। युवक की झोपड़ी के बाहर चेतावनी भी चस्पा कर दी है।

    यह भा पढ़ें: Coronavirus: हरिद्वार जिले में तीन कोरोना मरीज स्वस्थ, अस्पताल से डिस्चार्ज