Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में खिले रहेंगे धूप, जानें अपने शहर का मौसम...
Uttarakhand Weather Today उत्तराखंड में बारिश क्रम लगभग फीका पड़ गया है। हालांकि अब भी पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं ओलावृष्टि होने के आसार हैं। वहीं मैदानों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछारों के एक-दो दौर हो रहे हैं। घर से निकलने से पहले जान लें आज कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम...
जागरण ऑनलाइन डेस्क, देहरादून: Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में बारिश क्रम लगभग फीका पड़ गया है। हालांकि अब भी पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं ओलावृष्टि होने के आसार हैं। वहीं मैदानों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछारों के एक-दो दौर हो रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम के मिजाज में किसी प्रकार के उल्लेखनीय परिवर्तन की उम्मीद नहीं है। गढ़वाल में ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिलने से लेकर आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। जबकि, नैनीताल समेत कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
नैनीताल समेत कई क्षेत्रों में तीव्र बौछारों को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं ओलावृष्टि होने के आसार हैं। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिले रहेंगे। वहीं नैनीताल समेत कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड के इन जिलों में आज और कल का तापमान
शहर - अधिकतम - न्यूनतम
देहरादून (22 सितंबर) - 28.0 - 22.0
(23 सितंबर) - 29.0 - 22.0
हरिद्वार (22 सितंबर) - 31.0 - 24.0
(23 सितंबर) - 31.0 - 23.0
कोटद्वार (22 सितंबर) - 30.0 - 24.0
(23 सितंबर) - 30.0 - 23.0 (डिग्री सेल्सियस में)
कोटद्वार में बादलों के बीच खिली धूप
कोटद्वार में हल्के बादलों के बीच धूप खिल रही है। क्षेत्र में अगस्त माह में हुई अत्यधिक वर्षा के जख्म अभी तक नही भर पाए हैं। जिन लोगों के आवास टूटे थे, उनमें से कई आज भी सड़क किनारे टेंट डाल रात काटने को विवश हैं। प्रशासन की तरफ से लगाए गए राहत कैंपों को समाप्त करने के बाद कई परिवारों की स्थिति बिगड़ रही है। प्रभावित लोग प्रशासन से पुनर्वास की मांग कर रहे हैं।
उत्तरकाशी में मौसम साफ
वहीं उत्तरकाशी में गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में मौसम साफ है। गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारु है। जनपद में चारधाम यात्रा भी सुचारु रूप से संचालित हो रही है। इस बार गंगोत्री धाम में 7.45 लाख तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर दिए हैं। जबकि यमुनोत्री धाम में 6.14 लाख तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।