Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में यात्रियों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर रेलवे ने दी सौगात, Dehradun से हावड़ा और मुजफ्फरपुर के लिए इस दिन चलेगी Summer Special Train

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 09:13 AM (IST)

    Summer Special Train ग्रीष्मकाल में यात्रियों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर रेलवे देहरादून से तीन समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। 23 अप्रैल से 25 जून तक देहरादून से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 11 बजे रवाना होगी। मुरादाबाद मंडल ग्रीष्मकालीन सत्र में देहरादून रेलवे स्टेशन से तीन समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है। तीनों ट्रेन दो महीने के अंतराल में 10 चक्कर लगाएंगी।

    Hero Image
    Summer Special Train: तीनों ट्रेन दो महीने के अंतराल में लगाएंगी दस चक्कर

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Summer Special Train: ग्रीष्मकाल में यात्रियों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर रेलवे देहरादून से तीन समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह देहरादून से गोरखपुर के लिए समर स्पेशल रवाना हुई, जबकि कल यानी गुरुवार को हावड़ा के लिए समर स्पेशल चलेगी। वहीं, शुक्रवार 26 अप्रैल को देहरादून से मुजफ्फरपुर के लिए भी समर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि मुरादाबाद मंडल ग्रीष्मकालीन सत्र में देहरादून रेलवे स्टेशन से तीन समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है। तीनों ट्रेन दो महीने के अंतराल में 10 चक्कर लगाएंगी।

    देहरादून से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन

    23 अप्रैल से 25 जून तक देहरादून से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 11 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा व बस्ती होकर गोरखपुर जाएगी। देहरादून से गुरुवार को हावड़ा और शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के लिए समर स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। हावड़ा के लिए ट्रेन 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को 11 बजे संचालित होगी।

    यह ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, वाराणसी, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, कोडरमा, धनबाद, प्रधानखुंटा, आसनसोल, वर्धमान में रुकेगी। जबकि, तीसरी स्पेशल ट्रेन देहरादून से मुजफ्फरपुर के बीच ट्रेन 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को 11 बजे संचालित होगी। ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सिवान, छपरा व हाजीपुर में रुकेगी।