'पापा आइ एम सॉरी' 'पाप आई लव यू', यह लिख चौथी मंजिल से कूद गई बीडीएस की छात्रा
सीमा डेंटल कॉलेज में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट पर छात्रा ने लिखा कि उसकी मौत के कारण मौसी की शादी मत रोकना। साथ ही उसने पिता को एसएमएस भेजककर उसमें 'पापा आइ एम सॉरी' लिखा।
ऋषिकेश। सीमा डेंटल कॉलेज में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट पर छात्रा ने लिखा कि उसकी मौत के कारण मौसी की शादी को मत रोकना। साथ ही उसने पिता को अंतिम एसएमएस भेजककर उसमें 'पापा आइ एम सॉरी' 'पाप आई लव यू' लिखा।
गत सुबह करीब पोने छह बजे कॉलेज स्टाफ ने गर्ल्स हास्टल नंबर दो के पास एक छात्रा को पड़े देखा। सूचना पर कॉलेज के निदेशक व प्रिंसिपल डॉ. हिमंसु एरन वहां पहुंचे। छात्रा की पहचान रिचा सगवान (21 वर्ष) पुत्री आरएस सगवान निवासी बसंत विहार देहरादून के रूप में हुई है।
सीओ सीपी अन्थ्वाल ने बताया की छात्रा के कमरे से सुसाइट नोट मिला है। इसमे उसने आत्महत्या की बात लिखते हुए मौत के कारण मोसी की शादी न रोके जाने के लिए लिखा है।
पुलिस ने बताया कि सात नवंबर को कॉलेज में दिवाली का अवकाश घोषित हो गया था। हॉस्टल नंबर दो में 114 छात्राएं रहती हैं। इनमें सिर्फ दो ही छात्राएं यहां रह गई थी।
रीता सात नवंबर को घर को गई थी, लेकिन घर नहीं पहुंची। वह आठ नवंबर को हॉस्टल लौट आई थी। पुलिस के अनुसार हॉस्टल में स्टाफ ने जब वापसी का कारण पूछा तो रीता का जवाब था कि उसके दादा बीमार हैं व घर पर कोई नहीं है।
पुलिस के मुताबिक दस नवंबर की शाम सात बजे रीता के पिता ने उसे फोन कर बताया था कि वह दिवाली की सुबह उसे लेने आ रहे हैं। पुलिस के मुताबिक दिवाली की तड़के तीन बजे रीता ने अपने पिता के मोबाइल पर यह एसएमएस भेजा 'पापा आइ एम सॉरी' 'पाप आई लव यू'।
पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि जब रीता हॉस्टल से घर नहीं गई तो वह कहां थी। बताते चलें की एक वर्ष पूर्व भी इसी कॉलेज में बीडीएस की देहरादून निवासी एक छात्रा ने चौथी मंजिल की बालकनी से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। रीता ने भी कमरे की बालकनी के पास कुर्सी पर चढ़ने के बाद नीचे छलांग लगाई।
पढ़ें-दिवाली पर बुझा घर का एकलौता चिराग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।