Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसजीआरआर पीजी कॉलेज में दाखिले को उमड़ी भीड़ Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 19 Jul 2019 01:37 PM (IST)

    श्रीगुरु राम राय पीजी कॉलेज में नए सत्र के दाखिले शुरू हो गए हैं। पहले दिन बीएससी एवं बीकॉम में 160 छात्र-छात्राओं के दाखिला लिया।

    एसजीआरआर पीजी कॉलेज में दाखिले को उमड़ी भीड़ Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। श्रीगुरु राम राय पीजी कॉलेज में नए सत्र के दाखिले शुरू हो गए हैं। पहले दिन बीएससी एवं बीकॉम में 160 छात्र-छात्राओं के दाखिला लिया। निर्धारित समय के बाद भी कॉलेज परिसर में दाखिला लेने वालों की छात्रों की कतार लगी रही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेज में स्नातक की 650 सीटों के लिए 3011 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। पहली मेरिट लिस्ट में आए छात्र-छात्राएं 20 जुलाई तक प्रवेश ले सकते हैं। कॉलेज प्राचार्य प्रो. वीए बौड़ाई ने बताया कि कॉलेज में बीए की 250 सीटों के लिए 1313 छात्र जबकि बीएससी की 400 सीटों के लिए 1698 छात्रों ने पंजीकरण कराया। 

    पहली मेरिट लिस्ट के दाखिले की तिथि के बाद वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष प्रविंद्र गुप्ता ने नये छात्र-छात्राओं को दाखिला लेने में सहयोग किया।

    डीबीएस में पहले दिन 167 दाखिले

    डीबीएस पीजी कॉलेज की पहली कटऑफ के दाखिले शुरू हो गए। पहले दिन स्नातक में 167 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। पहली कटऑफ के दाखिला 20 जुलाई तक होंगे। 

    कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीसी पांडे ने बताया कि 78 फीसद से कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बीए प्रथम वर्ष में दाखिला नहीं मिलेगा। बीए प्रथम वर्ष में अधिकतम मेरिट शत फीसद तक गई। बीएससी में सबसे कम कटऑफ बीजेडजी ग्रुप में 75.67 रही। 

    अन्य कोर्स में कटऑफ 78 फीसद से ऊपर ही रही। बताया कि कॉलेज में बीएससी की 590 सीटों के लिए 2943 आवेदन प्राप्त हुए थे, जबकि बीए की 270 सीटों के लिए 1439 छात्र-छात्राओं ने दावा पेश किया था।

    बीए व बीएससी में बाहरी राज्यों की कैटागिरी में बीएससी पीसीएम ग्रुप में सबसे अधिक 92.30 फीसद रही। बीएससी सीबीजेड सामान्य में 78.33 फीसद, पीसीएम में 90.00 फीसद, पीएमजी में 78.67 फीसद, पीएमडी में 80.67 फीसद, बीएससी बीजेडजी में 75.67 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

    आज हुए दाखिले

    कक्षा--------------------------दाखिले

    बीए प्रथम वर्ष----------------31

    बीएससी पीसीएम-------------48 

    बीएससी पीएमजी-------------22

    बीएससी पीएमडी--------------07

    बीएससी सीबीजेड-------------53

    बीएससी बीजेडजी-------------06 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के आधे कॉलेज इंटीग्रेटेड बीएड के लायक नहीं, जानिए वजह

    यह भी पढ़ें: बीटेक और पॉलीटेक्निक में सवर्ण आरक्षण लागू, नहीं बढ़ी सीटें

    यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री के पैरामेडिकल कॉलेज को अनुमति देने से इनकार, जानिए वजह