Move to Jagran APP

संगीता के संगीत और सुर की जुगलबंदी पर थिरके छात्र

राजधानी देहरादून के तीन बड़े महाविद्यालयों में हो रहे छात्र संघ समारोह में छात्र जमकर झूमे। डीबीएस में लोकगायिका संगीता ढौंढ़ियाल ने जमकर समा बांधा।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Wed, 04 Apr 2018 01:31 PM (IST)Updated: Thu, 05 Apr 2018 05:05 PM (IST)
संगीता के संगीत और सुर की जुगलबंदी पर थिरके छात्र
संगीता के संगीत और सुर की जुगलबंदी पर थिरके छात्र

देहरादून [जेएनएन]: शहर के तीन बड़े महाविद्यालयों में हो रहे छात्र संघ समारोह में संगीत और सुर की जुगलबंदी पर छात्र-छात्राएं खूब झूमे। डीबीएस व श्री गुरुराम राय पीजी कॉलेजों में आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों में छात्रों ने खूब धमाल मचाया। डीबीएस कॉलेज में लोक गायिका संगीता ढौंढियाल के गीतों ने समा बांधा। उधर, श्री गुरुराम राय पीजी कॉलेज के छात्र संघ समारोह के पहले दिन मिस एवं मिस्टर कॉलेज प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का परिचय दिया। जबकि, डीएवी पीजी कॉलेज में वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 

loksabha election banner

डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र संघ सप्ताह के दूसरे दिन वाद-विवाद प्रतियोगिता में 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पर्यावरण संरक्षण जैसे संवेदनशील विषय पर छात्रों ने ग्लोबल वार्मिंग से लेकर हिमालय क्षेत्र में हो रहे जलवायु परिवर्तन पर चिंता जताई। प्रतियोगिता में कार्तिकेय पंत को प्रथम, शिवानी सिंह को द्वितीय व अनंत मिश्रा ने तृतीय पुरस्कार जीता। 

तीनों विजेताओं को छह अप्रैल को नकद पुरस्कार से छात्र संघ अध्यक्ष शुभम सिमल्टी की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने छात्रों को पर्यावरण समस्या, संरक्षण, ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव जैसे विषयों पर जानकारी दी और पर्यावरण संरक्षण के लिए सतत कार्य करने को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल के अलावा जितेंद्र नेगी व सुनील अग्रवाल ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। 

समारोह में पहुंचे नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक कर्नल अजय कोठियाल ने छात्रों को पर्यावरण जैसे संवेदनशील विषय पर जागरूक होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज छात्र इन मुद्दों पर चिंतित है यह भविष्य के लिए अच्छा संकेत है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी के कंधों पर खुद का भविष्य बनाने के साथ-साथ देश के पर्यावरण संरक्षण की बड़ी जिम्मेदारी भी है। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विधि संकाय अध्यक्ष डॉ. पारूल दीक्षित, व बॉटनी के प्रोफेसर डॉ. अनूप मिश्रा ने निभाई। 

तेरी डोली सजेगी मां नंदा पर थिरके छात्र 

डीबीएस पीजी कॉलेज छात्र संघ समारोह के चौथे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक विनोद चमोली ने किया। जबकि विधायक हरबंस कपूर ने समारोह की अध्यक्षता की। लोक गायक रवि व्यास ने बाबा केदारनाथ पर जय भोले भंडारी भजन प्रस्तुत किया। इसके बाद मंच संगीता ढौंढियाल ने संभाला। उन्होंने चैत की चैत्वाली..., हाय ककड़ी छील लें मा..., तेरी डोली सजेगी मां भगवती नंदा...जैसे कई बेहतरीन पहाड़ी लोक गीत प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। छात्र संघ अध्यक्ष योगेश घाघट एवं महासचिव मानसी राणा ने मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथियों को स्वागत किया। 

दमनजीत मिस्टर व संजीवनी मिस कॉलेज चुनी 

श्री गुरुराम राय पीजी कॉलेज के छात्र संघ समारोह के पहले दिन मंगलवार को संगीत के बीच रैंप पर कैटवॉक आयोजित की गई। इसके बाद मिस एवं मिस्टर कॉलेज चुने गए। दमनजीत को मिस्टर व संजीवनी को मिस समारोह से नवाजा गया। समारोह का शुभारंभ पूर्व विधायक दिनेश अग्रवाल ने किया। जबकि पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रभुलाल बहुगुणा ने समारोह की अध्यक्षता की। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष शुभम रावत, महासचिव अजय नेगी, उपाध्यक्ष निशांत परवीन, विवि प्रतिनिधि सिद्धार्थ ठाकुर आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: पंजाबी गायक दिलजीत के पंज तारा..से झूमे युवक, दर्शकों का जीता दिल

यह भी पढ़ें: चार दिन तक गोपनीय ढंग से तीर्थनगरी घूमते रहे प्रसिद्ध गायक सोनू निगम

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के जुबिन ने जीता मुकेश अंबानी के मेहमानों का दिल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.