Student Union Election: उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव आज, शाम पांच बजे के बाद आएगा परिणाम
Student Union Election Voting उत्तराखंड में आज छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान हो रहा हैं। श्रीदेव सुमन कुमाऊं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय और एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसरों में मतदान हो रहा है। सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। 88 हजार से अधिक छात्र इन चुनावों में भाग ले रहे हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून । श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से संबद्ध 120 राजकीय महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालय के तीन परिसरों में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न हुआ।
लगभग 88 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं मतदाता सूची में शामिल रहे। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के चौरास, टिहरी और पौड़ी परिसरों में भी चुनाव आयोजित किए गए।
इसके अलावा 10 सहायता प्राप्त अशासकीय कॉलेजों, जिनमें देहरादून के डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, श्रीगुरु राम राय, एमपीजी कॉलेज मसूरी आदि प्रमुख हैं, में भी मतदान सम्पन्न हुआ। शांतिपूर्ण तरीके से हुए चुनावों में मुख्य मुकाबला एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच रहा। मतगणना के बाद शाम 5 बजे से परिणाम घोषित किए जाने लगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।