Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना में अफसर बनने को शिलांग से पहुंचा देहरादून, एकेडमी हुई बर्बरता; मामला दबाने की कोशिश में जुटा रहा प्रबंधन

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 09:12 PM (IST)

    देहरादून के सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी में एक शिक्षक ने छात्र को 400 उठक-बैठक की सज़ा दी जिससे उसके घुटने का लिगामेंट फट गया। पीड़ित छात्र के परिवार को घटना की जानकारी तब हुई जब उसने दवा खरीदने के लिए पैसे मांगे। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जबकि एकेडमी प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा था।

    Hero Image
    सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी के छात्र से 400 उठक-बैठक करवाने से घुटने का लिगामेंट फटा। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी में गणित के शिक्षक जय सिंह ने छात्र वर्गव बर्मन के साथ बर्बरता की। छात्र से 400 उठक-बैठक लगवाए, जिससे छात्र के घुटने का लिगामेंट फट गया।

    छात्र ने जब दवा खरीदने के लिए रुपये मांगे तो स्वजन को शिक्षक की बर्बरता की पता चला। स्वजन ने एकेडमी प्रबंधन से इसकी शिकायत की तो वह मामले को दबाने की कोशिश में जुट गया। हालांकि स्वजन की ओर से शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 अप्रैल को कराया था एडमिशन

    शिलांग मेघालय से एनडीए की तैयारी करने देहरादून आए वर्गव बर्मन ने बल्लुपुर चौक स्थित सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी में 15 अप्रैल को एडमिशन कराया था। वह संस्थान के समीप एक पीजी पर रहता है। उनके पिता बनजीत कुमार बर्मन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि चार जुलाई को उनका बेटा कक्षा में साथी छात्र से बात कर रहा था।

    इस दौरान गणित पढ़ा रहे शिक्षक जय सिंह नाराज हो गए और क्लास समाप्त होने के बाद बेटे को अपने पास बुलाया और 400 उठक-बैठक लगवाए। जिससे बेटे के पैर, गले आदि अंगों पर सूजन आ गई और जिससे वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गया। इसके बावजूद भी वह अगले दिन कोचिंग गया। तकलीफ बढ़ने पर आठ जुलाई को पीजी संचालिका ने उसे देहरादून में हड्डी के डाक्टर से पहुंचाया। चिकित्सक ने उसे दवा दी।

    नौ जुलाई को जब उसने दवा आदि खरीदने के लिए स्वजन से रुपये मांगे तो उन्हें पूरी घटना की जानकारी हुई। 10 जुलाई को पिता देहरादून आए और बेटे को साथ दिल्ली ले गए और उसका इलाज शुरू कराया। उन्होंने शिलांग थाने में जीरो एफआइआर दर्ज कराई। जहां से सूचना प्राप्त होने पर बसंत विहार थाने में आरोपित शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। चिकित्सीय जांच में पता चला है कि छात्र के बायें घुटने का लिगामेंट (बंधन) फट गया है। 15 दिनों के भीतर दवाओं से आराम नहीं मिलता है तो घुटने का आपरेशन करना पड़ सकता है।

    सिर्फ माफी मांगता रहा संस्थान

    पिता ने बताया कि 10 जुलाई को संस्थान से इस मामले की शिकायत की। पहले संस्थान ने इसे मानने से इन्कार कर दिया। जब उन्होंने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो संस्थान प्रबंधन माफी मांगने लगा और मामले को दबाने के लिए उन्हें ई-मेल करता रहा।

    जबकि वह लगातार शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते रहे। इसके बावजूद संस्थान की तरफ से पारदर्शी कार्रवाई नहीं की गई। उनका बेटा 18 साल का है। उसने कोचिंग के साथ-साथ जिम में भी दाखिला लिया था। जिससे प्रबंधन नाराज था।

    पूर्व में एक छात्र की आंख में आई थी चोट

    बनजीत कुमार बर्मन ने बताया कि आरोपित शिक्षक पूर्व में एक छात्र को प्रताड़ित कर चुका है। जिससे छात्र की आंख में चोट आई थी।

    उन्होंने आरोप लगाया कि संस्थान एक छात्र से एक साल में करीब दो लाख रुपये फीस लेता है, जिसमें से 95 हजार रुपये कोचिंग और 96 हजार रुपये हास्टल व पीजी के होते हैं। इसके बावजूद संस्थान में छात्रों का उत्पीड़न हो रहा है और कोई ध्यान नहीं दे रहा।