देहरादून नगर निगम कर्मियों ने निकाला गजब का ऑफर, '100 रुपये और पव्वा देकर तुरंत लगवाओ स्ट्रीट लाइट'
देहरादून में स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत सामने आई है। इंद्रापुरम के बाद ऋषि विहार में नगर निगम कर्मचारी द्वारा पैसे और शराब मांगने का आरोप लगा है। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने नगर आयुक्त से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पहले भी ऐसी शिकायतें आई थीं जिस पर कर्मचारी को हटाया गया था।

जागरण संवाददाता, देहरादून। एक माह पूर्व दून के इंद्रापुरम कालोनी में क्यूआर कोड भेजकर स्ट्रीट लाइट लगाने के एवज में निगम कर्मचारी के पैसे मांगने का मामला सामने आया था।
अब ऋषि विहार क्षेत्र में नगर निगम के कर्मचारी के स्ट्रीट लगाने के नाम पर 100 रुपये और पव्वा मांगने की शिकायत मिली है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने इसकी शिकायत नगर आयुक्त से की है।
मांगे जा रहे 100 से 200 रुपये
भाजपा के डा. शयामा प्रसाद मुखर्जी नगर मंडल के अध्यक्ष वासुदेव जखमोला ने शिकायत की है कि ऋषि विहार क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट ठीक करने वाले नगर निगम के एक कर्मचारी ने अवैध रूप से पैसे मांगे। कहा कि कभी किसी नागरिक से शराब की मांग की जा रही है तो कभी 100 से 200 रुपये मांगे जा रहे हैं।
पूर्व में महापौर सौरभ थपलियाल से इसी प्रकार के एक अन्य मामले की भी शिकायत की गई थी, जिस पर कर्मचारी को वहां से हटा दिया गया था। अब भाजपा नेता ने नगर आयुक्त को पत्र लिख उक्त मामले में भी सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।