Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: छह साल बाद गिरफ्तार हुआ फर्जी कॉल सेंटर का मालिक, गोवा में चला रहा था पब और रेस्टोरेंट

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 10:13 AM (IST)

    उत्तराखंड एसटीएफ ने छह साल से फरार चल रहे फर्जी कॉल सेंटर के मालिक को नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह गोवा में पब और रेस्टोरेंट चला रहा था। आरोपित लोगों को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के नाम पर ठगता था। वह माइक्रोसाफ्ट कंपनी के नाम पर सेवाए प्रदान करने के लिए भारी मात्रा में धनराशि वसूल कर लेता था।

    Hero Image
    25 हजार रुपये इनामी छह साल बाद अरेस्ट। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने छह साल से फरार चल रहे फर्जी काल सेंटर के मालिक को नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपित घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था, उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया था। आरोपित पुलिस की आंखों में धूल झोंककर गोवा में पव व रेस्टोरेंट चला रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि वर्ष 2019 में पटेलनगर में भूपिंदर सिंह बिंद्रा, लीगल एडवाइजर माइक्रोसाफ्ट कार्पोरेशन कंपनी ने सूचना दी थी कि पटेलनगर क्षेत्र में माइक्रोसाफ्ट कंपनी के नाम से प्रवीण कुमार, रंजन कुमार और मयंक की ओर से एक फर्जी काल सेंटर खोलकर देश विदेश में बैठे लोगों को माइकोसाफ्ट कंपनी की सेवाएं देने के लिए अपनी कंप्यूटर एप्लिकेशन इंस्टाल करने के लिए राजी करते हैं और उनके कंप्यूटर में कुछ खराबी करके उन्हें सुधारने के लिए सेवाएं लेने के लिए मजबूर करते हैं।

    इसके अलावा, पीड़ितों के कंप्यूटरों का रिमोट कंट्रोल एक्सेस पहुंच करके आरोपित डेटा चोरी कर लेते हैं और कंप्यूटर वायरस डालकर पीड़ितों के कंप्यूटर व इंटरनेट उपकरणों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसके बाद उन लोगों से माइक्रोसाफ्ट कंपनी के नाम पर सेवाए प्रदान करने के लिए भारी मात्रा में धनराशि वसूल कर लेते हैं।

    आरोपी की तलाश पुलिस को सालों से थी। जागरण


    इसे भी पढ़ें- स्‍टूडेंट अब बंक नहीं कर पाएंगे स्‍कूल, टीचर्स का ह‍थियार बना मोबाइल; एक अप्रैल से लागू होगा नया सिस्टम

    शिकायत के संबंध में पटेलनगर कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित रंजन कुमार व मयंक बंसल को गिरफतार कर लिया, लेकिन काल सेंटर का मुख्य सरगना व मालिक प्रवीन कुमार निवासी रामगढ़, झारखंड फरार चल रहा था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए काफी प्रयास किए गए लेकिन सफलता हासिल नहीं लग पाई। ऐसे में उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून की ओर से 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई थी।

    छिपने के लिए पहुंचा गोवा, चला रहा था पव रेस्टोरेंट

    एसएसपी ने बताया कि आरोपित की जानकारी जुटाने के लिए एक टीम गठित की गई थी। जांच में पता चला कि फरार इनामी अपराधी गोवा में एक सोल नाम से रेस्टोरेन्ट व पब का मालिक है जो कभी-कभी नोयडा, दिल्ली में रहने वाले अपने रेस्टोरेंट के पार्टनरों से मिलने आता-जाता रहता है।

    इसे भी पढ़ें- DM सविन बंसल के तेवरों से विभाग में मची खलबली... ट्रैफिक जाम कर रहीं 4 शराब की दुकानें और बिजली के पोल होंगे शिफ्ट

    इस पर एसटीएफ टीम विगत पिछले दो-तीन महीने से नोयडा, दिल्ली में इसके संभावित ठिकानों के आसपास जानकारी जुटा रही थी। गुरुवार को सूचना मिली कि प्रवीन कुमार गोवा से नोयडा आ रहा है। सूचना के आधार पर निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट व एसआइ नरोत्तम सिंह बिष्ट की देखरेख में एक टीम नोएडा भेजी गई, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।