Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य आंदोलनकारी त्रेपन सिंह चौहान का निधन, लंबे समय से थे बीमार

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 13 Aug 2020 10:06 PM (IST)

    राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले त्रेपन सिंह चौहान का लम्बी बीमारी के बाद गुरुवार को दून में निधन हो गया।

    राज्य आंदोलनकारी त्रेपन सिंह चौहान का निधन, लंबे समय से थे बीमार

    देहरादून, जेएनएन। राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले त्रेपन सिंह चौहान का लम्बी बीमारी के बाद गुरुवार को दून में निधन हो गया। उनके निधन पर राज्‍य आंदोलनकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक जताया। त्रेपन सिंह चौहान ने साहित्य के क्षेत्र में भी अपना योगदान दिया था। उन्होंने भाग की फांस, सृजन नवयुग, यमुना और हे ब्वारि उपन्यास लिखे। इसके अलावा उत्तराखंड राज्य आंदोलन का एक सच यह भी नाम से लिखा विमर्श भी चर्चित रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपन्यास के साथ ही ‘सारी दुनिया मांगेंगे’जनगीत का संग्रह ने भी उन्हें खासी पहचान दिलाई थी। मूल रूप में केपार्स, बासर टिहरी के रहने वाले त्रेपन सिंह चौहान घनसाली चमियाला में रहते थे, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के बाद लंबे समय से देहरादून में थे। करीब चार साल से वे गंभीर रूप से बीमार थे। उत्‍तराखंड राज्‍य आंदोलनकारी मंच के जिलाध्‍यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि उनका यूं चले जाने से अपूरणीय क्षति हुई है।

    यह भी पढ़ें:  एयर एंबुलेंस के लिए सरकार जारी करेगी टोल फ्री नंबर, पढ़िए पूरी खबर

    उन्‍होंने राज्‍य आंदोलन के दौरान सक्रिय भूमिका निभाई। वे सामाजिक कार्यों में भी योगदान देते थे। कई बार राज्‍य की स्‍थायी राजधानी गैरसैंण को लेकर  रैली व आंदोलन में भी उन्‍होंने बढ़चढ़कर भाग लिया था। उन्‍होंने कहा कि पिछले दो महीने में कई राज्‍य आंदोलनकारी साथी दुनिया छोड़कर चले गए। सरकार को चाहिए कि दिवंगत राज्‍य आंदोलनकारियों के स्‍वजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करें। 

    यह भी पढ़ें: मास्क न पहनने पर तीसरा जुर्माना होगा एक हजार रुपये, पढ़िए पूरी खबर

    comedy show banner
    comedy show banner