Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोगीवाला चौक के कट पर एनएच पर कार्रवाई करेंगे एसएसपी Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 18 Nov 2019 07:39 AM (IST)

    जोगीवाला चौक के पास एकमात्र खुले कट को भी बंद कर देने से लोगों को हो रही परेशानी और इससे उपजे विवाद पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एनएच पर कार्रवाई करेंगे।

    जोगीवाला चौक के कट पर एनएच पर कार्रवाई करेंगे एसएसपी Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। जोगीवाला चौक के पास एकमात्र खुले कट को भी बंद कर देने से लोगों को हो रही परेशानी और इससे उपजे विवाद पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने एसपी ट्रैफिक व सीओ ट्रैफिक को तलब कर दिया। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने कट बंद करने और इसके बाद कुछ मीटर दूरी पर दूसरा कट खोल दिए जाने की जानकारी मांगी तो दोनों पुलिस अधिकारियों ने अनभिज्ञता जता दी। यह बात तक सामने आई कि जोगीवाला चौकी की पुलिस तक को इसकी जानकारी नहीं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में एसएसपी ने अब राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला के जिम्मेदार अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। क्योंकि राजमार्ग खंड के ही अधिशासी अभियंता ओपी सिंह ने जानकारी दी थी कि पुलिस के निर्देश पर ही यह कट बंद किया गया है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस को न तो कट बंद करने की जानकारी दी गई, न ही किस कारण अलग जगह पर दूसरा कट खोला गया, इस बारे में ही बताया गया।

    उन्होंने कहा कि वह अपने स्तर पर दून की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं और पुलिस को विश्वास में लिए बिना इस तरह मनमर्जी से कट बंद करने व खोलने की कार्रवाई से जनता परेशान हो रही है। इससे पुलिस की आगे की कार्रवाई प्रभावित हो सकती है।

    एसएसपी ने यह भी कहा कि वह स्वयं जोगीवाला क्षेत्र का दौरा करेंगे और बंद किए गए कट की स्थिति का आकलन करेंगे। इसके अलावा जोगीवाला चौक को बीचों-बीच दो भागों में बांटने का भी परीक्षण करेंगे। पुलिस का प्रयास है कि यातायात व्यवस्था के लिए किए जा रहे किसी भी प्रयोग से जनता को बेवजह परेशानी न हो और वह प्रयोग अधिक से अधिक लोगों को सहूलियत देने वाला हो।

    यह भी पढ़ें: खस्ताहाल सड़क की सुध नहीं ले रहा विभाग, एक साल से नहीं हुआ डामरीकरण

    नई जगह खुले कट से लग रहा जाम

    जोगीवाला चौक के पास विवेकानंद ग्राम के पास बंद किए गए कट की जगह गो¨वद अस्पताल के सामने वाले कट को खोलने से नई समस्या खड़ी हो गई है। क्योंकि यह कट पहले वाले कट की अपेक्षा कम चौड़ा है। जिसके चलते इसका प्रयोग करने पर राजमार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो जा रही है। यह कट किसी भी कॉलोनी के मार्ग को सीधे नहीं जोड़ता है, लिहाजा लोग यहां पर रॉन्ग साइड भी चलने को विवश हो रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: जोगीवाला चौक में भारी विरोध के बाद खोलना पड़ा कट Dehradun News