एसएसपी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का किया गठन Dehradun News
एसएसपी ने ऋषिकेश में स्वर्णकार को गोली मारकर घायल करने और लूट की घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया है।
ऋषिकेश, जेएनएन। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने ऋषिकेश में पिछली 19 मई को स्वर्णकार को गोली मारकर घायल करने और लूट की घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ऋषिकेश में बृहस्पतिवार को अधिकारियों की बैठक लेकर अपराधों की समीक्षा की। उन्होंने लूट कांड के खुलासे के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को पुनः बारीकी से चेक किया जाए। पुलिस उपाधीक्षक अपने सर्किल के अंतर्गत थानों के किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की इस मामले में मदद ले सकते हैं।
उन्होंने कहा घटनास्थल के आसपास और निकटतम थाना क्षेत्रों के होटल धर्मशाला गेस्ट हाउस का बारीकी से जांच और सत्यापन करने की जरूरत है। एसएसपी ने इस मामले में अलग-अलग पुलिस टीम बनाई। जिसमें एक टीम सीसीटीवी चेक करेगी। दूसरी टीम होटल धर्मशाला गेस्ट हाउस का सत्यापन और तीसरी टीम उत्तराखंड उत्तर प्रदेश और आसपास जनपदों की जेल से छूटे लूट के मामलों में शामिल अपराधियों के सत्यापन का काम करेगी।
बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने बताया कि पिछली 19 मई को विस्थापित कॉलोनी में स्वर्णकार से लूट में शामिल बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी है। उन्होंने बताया कि इस बीच ऋषिकेश होटलों में ठहरने वाले लोगों के बारे में भी होटल संचालकों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक इस कार्य में लगी टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
जल्द ही उक्त मामले का खुलासा किया जाएगा। क्योंकि पुलिस के पास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी मौजूद है। जिस पर कार्य किया जा रहा है। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र सिंह रावत, ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, प्रशिक्षु सीओ दीपक सिंह सहित, एसएसआई मनोज नैनवाल व सभी ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के चौकी प्रभारी भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।