Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड से Maha Kumbh जाने वालों के लिए स्‍पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू, एक बार में 1200 से अधिक यात्री कर सकेंगे यात्रा, इतना होगा किराया

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 06:23 PM (IST)

    Maha Kumbh 2025 महाकुंभ 2025 के लिए दून से फाफामऊ तक चलेगी स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी से शुरू होंगे फेरे। ट्रेन में दो सामान्य 12 स्लीपर और एक-एक कोच एसी ...और पढ़ें

    Hero Image
    Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के लिए दून से चलने वाली विशेष ट्रेन की बुकिंग शुरू. File

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 फरवरी से शुरू हो महाकुंभ मेले के लिए दून से फाफामऊ (प्रयागराज के निकट) रेलवे स्टेशन तक चलने वाली विशेष आरक्षित ट्रेन की आरक्षण शुरू हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवरी और फरवरी में दून से फाफामऊ तक छह फेरे (लौट-फेर) करने वाली इस ट्रेन में एक बार में 1200 यात्री आवागमन कर सकेंगे। ट्रेन में दो सामान्य, 12 स्लीपर और एक-एक कोच एसी तृतीय और एसी द्वितीय के होंगे।

    दरअसल, हर 12 वर्ष में आयोजित होने वाले हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण पर्व महाकुंभ मेले का आयोजन इस बार प्रयागराज में हो रहा है। उत्तर रेलवे मंडल ने दून वासियों को महाकुंभ मेले में पहुंचाने के लिए विशेष आरक्षित ट्रेन दून-फाफामऊ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 04316/04315) शुरू की है।

    यहां पढ़ें पूरी डीटेल

    यह ट्रेन देहरादून रेलवे स्टेशन से 18, 21, 24 जनवरी और नौ, 16, 23 फरवरी को सुबह 8:10 बजे रवाना होकर हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली होते हुए रात 11:30 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वहीं, फाफामऊ रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 19, 22, 25 जनवरी और 10, 17, 24 फरवरी को सुबह 6:30 बजे वापसी करेगी और रात 9:30 बजे देहरादून पहुंचेगी।

    15 घंटे का होगा दून वापसी का सफर

    दून से फाफामऊ तक का सफर 15 घंटे 40 मिनट का होगा और फाफामऊ से दून की वापसी का सफर सिर्फ 15 घंटे का होगा। देहरादून से ट्रेन की औसत रफ्तार 48.71 किलोमीटर प्रति घंटा और फाफामऊ से इसकी औसत रफ्तार 50.88 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। 18 बोगियों की इस ट्रेन में यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी और पूरा सफर 733 किमी का होगा।

    ट्रेन में पैंट्री कार की नहीं है सुविधा

    देहरादून से फाफामऊ तक चलने वाली विशेष आरक्षित ट्रेन में पैंट्री कार की सुविधा नहीं है। इस दौरान रेलवे की तरफ से खाने-पीने की व्यवस्था नहीं मिलेगी। हालांकि वेंडरों के माध्यम से खाद्य पदार्थ की बिक्री होगी। ऐसे में यात्रियों को खाना अपने साथ भी ले जाना होगा।

    दून से फाफामऊ तक का किराया

    • एसी द्वितीय : 1,950 रुपये
    • एसी तृतीय : 1,380 रुपये
    • स्लीपर : 510 रुपये
    • सामान्य : 204 रुपये

    विशेष आरक्षित ट्रेन की बुकिंग शुरू

    महाकुंभ मेले के लिए दून से चलने वाली विशेष आरक्षित ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है। यात्री जल्द से जल्द आरक्षण कराना शुरू कर दें। - संजय कुमार अमन, मुख्य आरक्षण अधीक्षक, देहरादून