Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द ही सेलाकुई से देहरादून आने-जाने वाले स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस में करेंगे सफर

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 30 May 2021 01:40 PM (IST)

    जल्द ही सेलाकुई से देहरादून आने-जाने वाले स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस में सफर करेंगे। वातानुकूलित होने के साथ इसकी सीट भी आरामदायक हैं। इस मार्ग पर पहली मर्तबा दैनिक सफर के लिए हाईटेक बस संचालित होगी। स्मार्ट सिटी कंपनी ने स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल रन किया जो सफल रहा।

    Hero Image
    जल्द ही सेलाकुई से देहरादून आने-जाने वाले स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस में सफर करेंगे।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: जल्द ही सेलाकुई से देहरादून आने-जाने वाले स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस में सफर करेंगे। वातानुकूलित होने के साथ इसकी सीट भी आरामदायक हैं। इस मार्ग पर पहली मर्तबा दैनिक सफर के लिए हाईटेक बस संचालित होगी। स्मार्ट सिटी कंपनी ने इस मार्ग पर स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल रन किया, जो सफल रहा। कोविड कफ्र्यू हटने के बाद परिवहन सेवा के सामान्य होते ही स्मार्ट बस का संचालन शुरू हो जाएगा। बस सेलाकुई से रायपुर के बीच चलेगी और दोनों ओर यह 46 स्टापेज पर रुकेगी। सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र व इस मार्ग के उच्च शिक्षण संस्थानों में जाने वाले दैनिक यात्रियों को स्मार्ट बसों के चलने से बड़ी राहत मिलेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी सेलाकुई से देहरादून के लिए सीधी बस सेवा सिर्फ दून-विकासनगर-डाकपत्थर बस यूनियन की है। इसके अलावा रोडवेज की कुछ बसें भी इस मार्ग पर संचालित हो रही हैं। यह मार्ग दैनिक यात्रियों के लिहाज से काफी मुफीद है। बड़ी संख्या में शिक्षक, सरकारी कर्मचारी, औद्योगिक कर्मचारी एवं छात्र व छात्राएं यहां रोजाना सफर करते हैं। इस मार्ग पर उत्तराखंड तकनीकी विवि और कईं निजी विवि, कालेज समेत राज्य बाल आयोग व महिला आयोग के दफ्तर भी हैं। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ व जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पांच नई इलेक्ट्रिक बस और मिल गई हैं। शीघ्र ही इन बसों का संचालन रायपुर व सेलाकुई मार्ग शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया की जल्द ही बाकी मार्गों पर भी स्मार्ट बसें संचालित की जाएंगी। 

    बस के स्टापेज

    रायपुर, हाथीखाना चौक, किद्दूवाला, डोभाल चौक, छह नंबर पुलिया, नत्थनपुर चौक, सूचना का अधिकार भवन, होटल पर्ल एवेन्यू, रिंग रोड डायवर्जन, एनडब्लूटी कालेज, काली मंदिर, डीआरडीओ, सहस्रधारा चुंगी, रायपुर चुंगी, सर्वे चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, प्रभात सिनेमा, नटराज सिनेमा, बिंदाल पुल, यमुना कालोनी चौक, किशननगर चौक, आइएमए ब्लड बैंक, बल्लूपुर चौक, एफआरआइ मेन गेट, एफआरआइ रेजीडेंशियल कालोनी, पंडितवाड़ी, इंडियन मिलेट्री एकेडमी, होशियार सिंह जिम, दून प्रेसीडेंसी स्कूल, प्रेमनगर, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, नंदा की चौकी, राज्य महिला आयोग, उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, सुद्धोवाला, हिल ग्रोव स्कूल, झाजरा बालाजी हनुमान मंदिर, दून ग्लोबल स्कूल, शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद एंड रिसर्च, धूलकोट रोड, हनुमान मंदिर सेलाकुई, शिव मंदिर  सेलाकुई, सिडकुल गेट-1, सिडकुल गेट-2 व अंबर इंटरप्राइजेज। 

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में अब सक्रिय होंगी जैव विविधता प्रबंधन समितियां, कार्य योजना तैयार करने में जुटा बोर्ड 

    स्मार्ट बस की विशेषता

    लो फ्लोर स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस में 25 सीट सामान्यजन, एक सीट चालक एवं शारीरिक रूप से अक्षम यात्रियों की व्हीलचेयर खड़ी करने लिए स्थान की सुविधा और शारीरिक अक्षम यात्रियों के चढऩे को हाइड्रोलिक रैंप भी हैं। बस में फ्रंट और रियर एयर सस्पेंशन की सुविधा उपलब्ध है। वातानुकूलित बस में जीपीएस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा और आटोमैटिक ट्रांसमिशन, आइटीएस डिसप्ले, ड्राइवर विजन डिटेक्टर, यूएसबी पोर्ट, हैमर इमरजेंसी, आपातकालीन बटन, अग्नीशमन यंत्र, ग्रैब हैंडल, रिजनरेशन सिस्टम, स्टील रेडियल ट्यूबलेस टायर, हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग और डिस्क ब्रेक विद एबीएस हैं। बस एक बार चार्ज करने पर लगभग 150 से 180 किमी सफर कर सकती है। 

    यह भी पढ़ें- सेना में अफसर बन वीर पति की राह पर बढ़ीं लेफ्टिनेंट नितिका, ओटीए चेन्नई से हुईं पासआउट

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें