Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शर्मनाक: अनपढ़ मां से अंगूठा लगा बेटे ने दिखाया 'ठेंगा', पत्‍नी के खाते में डलवाई सारी रकम

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 07:47 PM (IST)

    देहरादून में एक बेटे द्वारा मां की पुश्तैनी जमीन धोखे से बेचने का मामला सामने आया है। 75 वर्षीय सोम्मी देवी ने जिलाधिकारी को बताया कि बेटे ने मिलीभगत कर जमीन बेच दी और रकम पत्नी के खाते में डलवा दी। जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं और मामले के निस्तारण तक जमीन पर यथास्थिति बनाए रखने को कहा है।

    Hero Image
    75 वर्षीय वृद्ध महिला ने जिलाधिकारी को बताई पीड़ा। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, देहरादून। क्या संपत्ति का लालच इतना बढ़ गया है कि उसके आगे खून के रिश्ते भी बौने साबित होने होने लगे हैं। कहीं बेटा मकान की गिफ्ट डीड करवाकर माता-पिता को ही दर-दर की ठोकर खाने को विवश कर रहा है, तो कहीं पुत्र और पुत्रवधू धोखे से पुस्तैनी संपत्ति भी हड़प कर दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजा मामले में एक बेटे ने दूसरों के साथ मिलकर अनपढ़ विधवा मां के साथ छल किया और जमीन के दस्तावेज पर अंगूठा लगाकर उसे बिकवा दिया। मां को तब इस बात का अहसास हुआ, जब जमीन के खरीदार कब्जा लेने पहुंचे। पता चला कि धोखे से बेची गई जमीन की रकम भी बेटे ने अपनी पत्नी के खाते में डलवा दी है।

    वृद्धा ने अपनी पीड़ा जिलाधिकारी को बताई

    यह कहानी तहसील ऋषिकेश की 75 वर्षीय महिला सोम्मी देवी की है। वृद्धा ने अपनी पीड़ा जिलाधिकारी सविन बंसल से बयां की। उन्होंने बताया कि तहसील ऋषिकेश के ग्राम सांधरवाला में उनकी 0.3525 हेक्टेयर भूमि है। वह इस संपत्ति के आधे भाग की मालिक हैं, जबकि आधा भाग उनके बेटे धर्मेंद्र के नाम दर्ज है।

    राजस्व अभिलेखों में समाप्ति पर उनका नाम बेटे के साथ संयुक्त रूप से दर्ज है। महिला का आरोप है कि बेटे ने कुछ व्यक्तियों के साथ मिलकर यह कहा कि उनका हिस्सा अलग किया जा रहा है। ताकि भविष्य में किसी तरह की कानूनी अड़चन पैदा न हो।

    धोखे से उसके अंगूठे के निशान विभिन्न कागजात पर लिए गए और फिर जमीन का हिस्सा अलग करने का झांसा देकर उसे तहसील ले गए। उन्हें जमीन के विक्रय किए जाने की बात तब पता चली, जब विजय लक्ष्मी नाम की महिला जमीन पर कब्जा लेने पहुंची।

    वृद्धा ने बताया कि जमीन की बिक्री के एवज में उन्हें कोई धनराशि भी नहीं दी गई है। वह राशि उनके बेटे की पत्नी के खाते में डलवाई गई है। महिला ने मांग की है कि धोखे से किए गए विक्रय पत्र को निरस्त किया जाए या प्रकरण के निस्तारण तक जमीन पर यथास्थिति कायम की जाए।

    वृद्ध महिला की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ऋषिकेश से रिपोर्ट तलब की गई थी। उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट में जमीन के विक्रय किए जाने का उल्लेख है। साथ ही यह बात भी सामने आ रही है कि विक्रय राशि पुत्रवधू के खाते में जमा कराई गई है। प्रकरण में एक सिविल वाद भी गतिमान है। प्रकरण के निस्तारण तक जमीन पर स्थास्थिति कायम करने को कहा गया है। - सविन बंसल, जिलाधिकारी देहरादून