प्रेमनगर स्थित बाबा का ढाबा पर खाने पहुंचे कुछ युवकों ने कर्मचारी को पीटा, चार गिरफ्तार
मनगर स्थित बाबा का ढाबा में खाना खाने गए कुछ युवकों ने ढाबे के कर्मचारी के साथ मारपीट की है। प्रेमनगर थाना पुलिस ने ढाबा स्वामी निर्मल पाल निवासी मीठी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून। दून के प्रेमनगर स्थित बाबा का ढाबा में खाना खाने गए कुछ युवकों ने ढाबे के कर्मचारी के साथ मारपीट की है। प्रेमनगर थाना पुलिस ने ढाबा स्वामी निर्मल पाल निवासी मीठी बेरी की तहरीर पर चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि सोमवार रात चार युवक ढाबे में खाना खाने आए। इसी दौरान किसी बात को लेकर आरोपितों ने ढाबे में कार्यरत एक कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। एसओ कुलदीप पंत ने बताया कि आरोपित अंकित, राहुल कुमार दोनों निवासी सुभाष नगर जिला सहारनपुर यूपी, रोमित कुमार निवासी जलालपुर सहारनपुर और सुधांशु गुप्ता निवासी न्यू रूप विहार सहारनपुर वर्तमान निवासी विंग नंबर छह प्रेमनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
मैराथन धावक का बनाया फर्जी अकाउंट
देहरादून की मैराथन धावक का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर गलत भाषा का प्रयोग करने का मामला सामने आया है। रायपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनका इंस्टाग्राम पर अकाउंट है। 24 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्तियों ने उनके कई फर्जी अकाउंट बनाकर उसमें गलत भाषा का इस्तेमाल किया। एसओ रायपुर अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
किशोरी से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार
नगर कोतवाली पुलिस ने किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपित को गिरफ्तार किया है। एसएसआइ लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि रविवार शाम करीब पांच बजे एक किशोरी दूध लेने जा रही थी। इसी दौरान शाहरुख नाम का युवक उसका पीछा करते हुए डेयरी तक पहुंच गया। आरोपित ने किशोरी से छेड़छाड़ की। किशोरी के शोर मचाने पर एकत्र हुए व्यक्तियों ने आरोपित को दबोच लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।