चारधाम और पिथौरागढ़ में चोटियों पर हिमपात, देहरादून छाए बादल
मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ ही अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कई जगह में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
सोमवार को राज्य में ज्यादातर स्थानों पर सुबह से ही बादलों के साथ सूरज की आंख मिचौनी जारी रही। गढ़वाल में पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून के साथ ही कुमाऊं के अल्मोड़ा, नैनीताल व चम्पावत में बादल छाए हुए हैं।
मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ ही अधिकतम तापमान में औसतन चार से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, मसूरी, चकराता और कुमाऊं के पिथौरागढ़ में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार इस बार जनवरी में महज 33 फीसद बारिश हुई है। ऐसे में किसानों और सेब उत्पादकों के माथे पर चिंता की लकीरें गहराई हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।