Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्फबारी का दौर जारी, चारधाम यात्रा में हो सकते हैं बर्फ के दीदार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 18 Apr 2018 05:09 PM (IST)

    केदारनाथ व बदरीनाथ में हर दिन हिमपात का सिलसिला चल रहा है। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में चारधाम यात्रा में बर्फ के दीदार हो सकते हैं।

    बर्फबारी का दौर जारी, चारधाम यात्रा में हो सकते हैं बर्फ के दीदार

    देहरादून, [जेएनएन]: मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा तो चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को शायद बर्फ के दीदार हो जाए। केदारनाथ और बदरीनाथ में हर दिन हिमपात का सिलसिला चल रहा है। वहीं गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा निचले इलाकों में बारिश से सर्दी का एहसास बढ़ गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। तीन दिन मौसम साफ रहने के बाद एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों के साथ ही देहरादून में गत दिवस बादल छाए। कई इलाकों में शाम के समय बारिश भी हुई। इसी तरह मंगलवार की सुबह भी देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की में गरज के साथ बारिश हुई। साथ ही तेज हवाएं भी चलीं। 

    इस बदलाव से चढ़ते पारे पर अंकुश लगा और लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम में आया यह बदलाव गढ़वाल मंडल तक ही सीमित रहा। कुमाऊं में तराई से लेकर अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों सुबह से धूप खिल गई। वहीं, हल्द्वानी में मौसम बदला और सुबह के समय गर्जना के साथ बूंदाबांदी हुई। 

    देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में चोटियों पर हल्के हिमपात की संभावना है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। उत्तराखंड के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

    यह भी पढ़ें: गढ़वाल में बारिश, कुमाऊं की चोटियों पर हिमपात; अगले 24 घंटे में हो सकती है बारिश

    यह भी पढ़ें: बदला मौसम का मिजाज, बारिश से पारा गिरा

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, कहीं बारिश; कहीं बर्फबारी

    comedy show banner
    comedy show banner