देहरादून शहर में टप्पेबाज सक्रिय, समय पूछने के बहाने किशोरी के हाथ से छीना स्मार्टफोन
शहर में टप्पेबाजों के हौसले बुलंद हैं। मुख्य मार्गों के साथ गली-मोहल्लों में भी टप्पेबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामले में नेहरू कालोनी क्षेत्र के बदरीपुर में एक युवक समय पूछने के बहाने आनलाइन पढ़ाई कर रही किशोरी के हाथ से स्मार्टफोन छीनकर भाग गया।

जागरण संवाददाता, देहरादून। शहर में टप्पेबाजों के हौसले बुलंद हैं। मुख्य मार्गों के साथ गली-मोहल्लों में भी टप्पेबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामले में नेहरू कालोनी क्षेत्र के बदरीपुर में एक युवक समय पूछने के बहाने आनलाइन पढ़ाई कर रही किशोरी के हाथ से स्मार्टफोन छीनकर भाग गया। हालांकि, 36 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया।
नेहरू कालोनी थाना पुलिस के मुताबिक, मुकेश बदरीपुर में झुग्गी बनाकर परिवार के साथ रहता है। वह पुताई का कार्य करता है। मुकेश ने मंंगलवार को तहरीर देकर बताया कि सुबह करीब नौ बजे उसकी बेटी झुग्गी के बाहर स्मार्टफोन से आनलाइन पढ़ाई कर रही थी। तभी एक युवक आया और समय पूछने लगा। जब तक बेटी समय बताती, युवक उसके हाथ से स्मार्टफोन छीनकर भाग गया। किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के लोग आरोपित को पकडऩे दौड़े, लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि आरोपित माजरीमाफी की ओर भागा है। बुधवार को लीची बाग से आरोपित अभिषेक सिंह निवासी माजरीमाफी को दबोच लिया गया। उसके पास किशोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ। आरोपित ने बताया कि वह नशा करने का आदी है। नशीले पदार्थ खरीदने के लिए टप्पेबाजी करता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।