Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में नवंबर से बनेगी स्‍मार्ट रोड, यातायात प्रबंधन को मंथन Dehradun News

    By Edited By:
    Updated: Sat, 26 Oct 2019 08:26 AM (IST)

    दून में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य नवंबर से शुरू किया जाएगा। इसको लेकर डीएम की अध्यक्षता में तमाम अधिकारियों की बैठक की ...और पढ़ें

    Hero Image
    देहरादून में नवंबर से बनेगी स्‍मार्ट रोड, यातायात प्रबंधन को मंथन Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। दून में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य नवंबर से शुरू किया जाएगा। इसको लेकर जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में तमाम अधिकारियों की बैठक की गई। ताकि निर्माण कार्य के दौरान उत्पन्न होने वाले यातायात के व्यवधान को कम किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में देहरादून स्मार्ट सिटी लि. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि बड़े स्तर पर निर्माण कार्य के चलते लोगों को कुछ असुविधा जरूर होगी। मगर, इसे उचित प्रबंधन के जरिये कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि लोगों की परेशानी के मद्देनजर और कार्य की गुणवत्ता बेहतर रखने के लिए तीन समितियों का गठन किया गया है। 

    यह कार्य स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के तहत किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से स्टीयरिंग कमेटी बनाई गई है, जो नीतिगत निर्णय लेनी। इसके अलावा समन्वय समिति, जो कि कार्यस्थल पर क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों के बीच सामंजस्य बनाने का काम करेगी और तीसरी समिति एसओपी के रूप में लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करेगी। 

    बैठक में स्मार्ट सिटी कंपनी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक रूहेला, एसपी यातायात प्रकाश चंद्रा, नगर निगम की डीएमसी सोनिया पंत, कंपनी के महाप्रबंधक (तकनीकी) बीसी बिनवाल, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मनीष सेमवाल समेत विभिन्न एजेंसी के 20 अधिकारी शामिल रहे।

    इस तरह स्मार्ट बनेंगी सड़कें

    227.99 करोड़ रुपये की इस परियोजना में मार्गों के दोनों तरफ मल्टी यूटिलिटी सर्विस डक्ट बनाई जाएगी। साथ ही इसमें धुएं को पकड़ने वाले सेंसर लगे होंगे। ताकि आग की किसी भी घटना पर तुरंत काबू पाया जा सके। सर्विस डक्ट में बिजली, टेलीफोन, पेयजल लाइनें आदि को डाला जाएगा। जिससे सड़कों को बार-बार खोदने की जरूरत नहीं पड़ेगी और सड़कों की उम्र भी बढ़ेगी। परियोजना में शामिल सड़कों पर 30 साल की जरूरत के हिसाब से सीवर लाइनें भी बिछाई जाएगी। परियोजना में सड़कों की तीन साल की मरम्मत का बजट भी शामिल किया गया है।

    यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी-गंगोत्री के बीच संशय में ऑलवेदर रोड, पढ़िए पूरी खबर

    सड़कों का यह हिस्सा बनेगा स्मार्ट 

    • हरिद्वार रोड (प्रिंस चौक से आराघर चौक), लंबाई 1.5 किमी 
    • ईसी रोड (आराघर से बहल चौक), लंबाई 2.9 किमी 
    • राजपुर रोड (घंटाघर से दिलाराम चौक), लंबाई 1.8 किमी 
    • चकराता रोड (घंटाघर से किशननगर चौक), लंबाई 1.9 किमी 
    • गांधी रोड, (घंटाघर से सहारनपुर चौक) लंबाई, 02 किमी 
    • कुल लंबाई, 10.1 किलोमीटर

     यह भी पढ़ें: हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ के लिए 9.55 करोड़ स्वीकृत