Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart City Project: देहरादून में हुआ इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल, महिलाओं को रही समर्पित

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 15 Dec 2020 12:52 PM (IST)

    स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ट्रायल के लिए लाई गई इलेक्ट्रिक बस का निरंतर अलग-अलग रूट पर ट्रायल किया जा रहा है। सोमवार को शहर के विभिन्न रूट पर बस को चलाया गया। इस बस को महिलाओं को समर्पित करते हुए सिर्फ महिलाओं को ही सवारी कराई गई।

    Hero Image
    Smart City Project: देहरादून में हुआ इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल, महिलाओं को रही समर्पित।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ट्रायल के लिए लाई गई इलेक्ट्रिक बस का निरंतर अलग-अलग रूट पर ट्रायल किया जा रहा है। सोमवार को शहर के विभिन्न रूट पर बस को चलाया गया। इस बस को महिलाओं को समर्पित करते हुए सिर्फ महिलाओं को ही सवारी कराई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रायल रन को महापौर सुनील उनियाल गामा व राजपुर रोड क्षेत्र के विधायक खजानदास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस शहर के चढ़ाई वाले रूट से भी होकर गुजरी और इसके संचालन में किसी भी तरह की दिक्कत महसूस नहीं की गई। स्मार्ट सिटी के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रायल रन के बाद सफर करने वाली महिलाओं से उनके अनुभव भी प्राप्त किए गए।

    बसों में लगे कैमरों व पैनिक बटन को लेकर सभी ने सराहना की। बस में लगे जीपीएस को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से मॉनीटर भी किया जा सकता है। सीईओ डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ दिनों तक ट्रायल रन को जारी रखा जाएगा। यदि बस उपयुक्त पाई गई तो धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ाकर 30 की जाएंगी। ट्रायल रन के अवसर पर स्मार्ट सिटी कंपनी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जीसी गुणवंत, वित्त नियंत्रक अभिषेक कुमार आदि उपस्थित रहे।  

    एडवेंचर विंग करेगा प्रदेश में साहसिक पर्यटन का विकास

    प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) ने एडवेंचर विंग का गठन किया है। कर्नल अश्विन पुंडीर ने गढ़ी कैंट स्थित विंग के कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदभार संभाला है। वहीं, जल क्रीड़ा विशेषज्ञ के रूप में अनुज सिंह, थल क्रीड़ा विशेषज्ञ के रूप में रणवीर सिंह नेगी और वायु क्रीड़ा विशेषज्ञ के रूप में ग्रुप कैप्टन (सेवानिवृत्त) आरके सिंह को विंग में तैनाती दी गई है। 

    एडवेंचर विंग आने वाले दिनों में प्रदेश में होने वाले साहसिक खेलों की गतिविधियों का निरीक्षण करने के साथ ही नए साहसिक खेल स्थलों का चयन करेगी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश में साहसिक खेलों को बेहतर तरीके से आयोजित करने के लिए एडवेंचर विंग गठित की गई है। प्रदेश में पर्यटन के विकास के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैैं, जिनसे स्थानीय युवाओं को रोजगार का अवसर भी मिलेगा। अपर निदेशक पर्यटन विकास परिषद पूनम चंद ने बताया कि निकट भविष्य में एडवेंचर विंग में अन्य नियुक्तियां भी की जाएंगी।