दून में स्वाइन फ्लू के छह और संदिग्ध आए सामने
स्वाइन फ्लू का कहर थमता नहीं दिखाई दे रहा है। जनपद देहरादून में पिछले दो दिन में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध छह नए मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है।
देहरादून, [जेएनएन]: स्वाइन फ्लू का कहर थमता नहीं दिखाई दे रहा है। इस बीमारी के लगातार मरीज सामने आ रहे हैं। जनपद देहरादून में पिछले दो दिन में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध छह नए मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। इनके सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेज दिए गए हैं।
जनपद देहरादून में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जनवरी से अब तक कुल 106 मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें 34 में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें आठ मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। जुलाई में इसके सर्वाधिक मामले सामने आए हैं।
बीते दो दिन में दून के विभिन्न अस्पतालों में छह मरीजों को भर्ती किया गया है। जिनमें स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तारा चंद पंत ने बताया कि अभी तक 34 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। जिनमें 24 मरीज दून के हैं। जबकि छह अन्य जनपदों और बाकी अन्य राज्य से हैं। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।