उत्तराखंड में आठवीं तक छह लाख बच्चों को मिलेंगे मुफ्त जूते-स्कूल बैग, जानिए कैबिनेट के अन्य फैसले
सचिवालय में शुक्रवार रात्रि को हुई धामी मंत्रिमंडल की बैठक में आठवीं तक छह लाख बच्चों को मुफ्त जूते-स्कूल बैग देने का निर्णय लिया गया। साथ ही इसकी धनराशि डीबीटी के माध्यम से बच्चों के बैंक खातों में दी जाएगी।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। धामी मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को कई लोकलुभावन फैसले लिए। सरकारी व सहायताप्राप्त गैर सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निश्शुल्क जूते व स्कूल बैग दिए जाएंगे। इसकी धनराशि डीबीटी के माध्यम से बच्चों के बैंक खातों में दी जाएगी। इसीतरह सरकारी स्कूलों के 10वीं व 12वीं और डिग्री कालेजों के सभी छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट की धनराशि डीबीटी से बैंक खातों में देने का निर्णय किया गया है।
सचिवालय में शुक्रवार रात्रि मंत्रिमंडल की बैठक में 54 से ज्यादा फैसले लिए गए। कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने मंत्रिमंडल के फैसलों को ब्रीफ किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के दो लाख से ज्यादा कर्मचारियों का डीए तीन प्रतिशत बढ़ाने को स्वीकृति दी गई। सरकारी स्कूलों के 10वीं व 12वीं कक्षा के करीब 1.59 लाख छात्र-छात्राओं को निश्शुल्क टैबलेट के लिए राशि उनके खातों में दी जाएगी। टैबलेट के लिए 12 हजार की राशि दी जाएगी। 100.90 करोड़ की राशि खर्च होगी। इसीतरह सरकारी डिग्री कालेजों के 1.05 लाख छात्र-छात्राओं के खाते में टैबलेट की राशि दी जाएगी। इस पर 382.82 करोड़ राशि खर्च होगी।
कैबिनेट के प्रमुख फैसले:
- सरकारी स्कूलों के 10वीं व 12वीं कक्षाओं और सरकारी डिग्री कालेजों के सभी छात्र-छात्राओं को टैबलेट की राशि डीबीटी से देने को स्वीकृति
- राज्य कर्मचारियों का बढ़ाया तीन प्रतिशत डीए, अब मिलेगा 31 प्रतिशत डीए
- बिजली उपभोक्ताओं को राहत, 31 मार्च, 2022 तक बिजली सरचार्ज माफ
- उपनल कार्मिकों को अब तीन महीने के बजाय हर महीने मिलेगी प्रोत्साहन राशि
- जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में कार्यरत ब्लाक समन्वयक के मानदेय में 2000 रुपये की वृद्धि
- अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और श्रीनगर मेडिकल कालेजों के क्लीनिकल चिकित्सकों को 50 प्रतिशत दिया जाएगा हिल अलाउंस
- श्रीनगर में पेयजल मीटर से आच्छादित घरों को 20 हजार लीटर तक पानी मिलेगा मुफ्त
- राज्य में स्पोट्र्स विश्वविद्यालय खोलने का निर्णय
- कोटद्वार मेडिकल कालेज के लिए इसी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पांच करोड़ की राशि मंजूर
- सरकारी अस्पतालों में चतुर्थ श्रेणी के पद मृत घोषित करने का फैसला वापस, आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे पद
- कक्षा एक से पांचवीं तक कक्षाओं में द्विभाषी पुस्तक देने का निर्णय, गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी, गुरमुखी व बंग्ला भाषा में प्रकाशित होंगी पुस्तकें
- सुंदर लाल बहुगुणा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार को स्वीकृति
- सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौ से 12वीं तक अध्ययनरत सामान्य व पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को मुफ्त पाठ्यपुस्तकें देने पर मुहर
यह भी पढ़ें:-उत्तराखंड : कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत फिर नाराज, इस्तीफे की धमकी देकर छोड़ी कैबिनेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।