Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए छह गिरफ्तार, ऐसे चढ़े हत्थे

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 29 Apr 2019 08:33 AM (IST)

    आइपीएल मैच पर सट्टा लगाते छह बुकी एसटीएफ के हत्थे चढ़ गए। उनके पास से 41700 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

    Hero Image
    आइपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए छह गिरफ्तार, ऐसे चढ़े हत्थे

    देहरादून, जेएनएन। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार को खेले गए आइपीएल मैच पर सट्टा लगाते छह बुकी एसटीएफ के हत्थे चढ़ गए। उनके पास से 41700 रुपये नकद, 13 मोबाइल फोन, टीवी, सेट बॉक्स और एक रजिस्टर बरामद किया गया। रजिस्टर के 113 पन्नों पर सट्टा लगाने वालों के नाम और मोबाइल नंबर लिखे हैं, जिनके बारे में जांच की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीएफ के अनुसार शनिवार की रात मुखबिर की सूचना पर देहरादून के किशननगर इलाके के एक मकान में छापा मारा गया। छापे के समय कमरे में टीवी पर राजस्थान रायल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला चल रहा था और कमरे में मौजूद छह युवक मैच पर सट्टा लगा रहे थे। सभी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। 

    आरोपितों की पहचान अंकित उर्फ सोनू और मुकुल पुत्रगण कमल कुमार, आकाश पुत्र राजपाल सिंह निवासीगण ईदगाह कुम्हार मंडी, संदीप पुत्र अनिल निवासी चुक्खूवाला कोतवाली, अभिषेक पुत्र अजीत चौधरी निवासी ग्राम और पोस्ट सल्ल थाना नोजीर जिला मथुरा और यश पुत्र शशिभूषण निवासी 402 मंडी थाना सरका घाट जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपितों पर एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार ने कैंट कोतवाली में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

    बैंककर्मी है मुकुल, सट्टे से लाखों में है आमदनी

    एसटीएफ के इंस्पेक्टर संदीप नेगी ने बताया मुकुल एक बैंक में नौकरी करता है। उसका भाई अंकित और बाकी के आरोपित देहरादून के अलग-अलग संस्थानों में पढ़ाई करते हैं। मुकुल ने शहर में तीन-चार मकान किराये पर ले रखे हैं। इनसे ही वह सट्टे का कारोबार चला रहा था। उसकी आमदनी लाखों में थी और महंगे शौक रखता था। मुकुल और उसके साथियों का बैंक अकाउंट भी पुलिस खंगाल रही है।

    यह भी पढ़ें: आइपीएल में चयन के नाम पर 11 लाख की एक और ठगी आई सामने

    यह भी पढ़ें: आइपीएल में चयन के नाम पर भेड़पालक से ठगे 70 लाख रुपये, जानिए पूरा मामला

    यह भी पढ़ें: एप डाउनलोड कराकर फैक्ट्री कर्मचारी के खाते से उड़ाए 85 हजार