सीता माता मंदिर निर्माण को राज्य स्तरीय ट्रस्ट
धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण पौड़ी जिले की सितोनस्यूं पट्टी के अंतर्गत सीतासैंण स्थित सीता माता मंदिर के निर्माण के लिए राज्य स्तरीय ट्रस् ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, देहरादून:
धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण पौड़ी जिले की सितोनस्यूं पट्टी के अंतर्गत सीतासैंण स्थित सीता माता मंदिर के निर्माण के लिए राज्य स्तरीय ट्रस्ट गठित किया जाएगा। मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री इस ट्रस्ट के अध्यक्ष होंगे।
मुख्यमंत्री रावत ने बैठक में कहा कि सीता माता मंदिर का निर्माण धार्मिक संस्थाओं और जनता के सहयोग से किया जाएगा। इस मंदिर के लिए सीता माता से जुड़े सभी स्थानों की शिला, मिट्टी और जल लाया जाएगा। साथ ही राज्य के सभी 13 जिलों के लोगों की कमेटी गठित कर इसके माध्यम से राज्य के मंदिरों के क्षेत्र से शिला व मिट्टी मंदिर निर्माण के लिए लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि सीता माता मंदिर के निकट जटायु मंदिर भी बनेगा। यह मंदिर ऐसे स्थान पर बनेगा, जहां से सीमा माता मंदिर के दर्शन भी हों। उन्होंने कहा कि सितोनस्यूं में जिस स्थान पर सीता माता ने समाधि ली, उस स्थान के प्राचीन स्वरूप को वैसा ही रखा जाएगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि देवप्रयाग से सीतासैंण तक आवागमन के लिए उचित व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। बैठक में देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, सचिव सुशील कुमार, डीएम पौड़ी धीराज गब्र्याल आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।