Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    धर्म संसद प्रकरण में सुबूत जुटा रही एसआइटी, जल्द बढ़ेगी नामजदगी; दर्ज हैं दो अलग-अलग मुकदमे

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jan 2022 11:31 AM (IST)

    धर्म संसद प्रकरण में एसआइटी ने सुबूत जुटाने का काम शुरू कर दिया है। वायरल हो रही कुछ नई वीडियो के आधार पर नामजदगी भी बढ़ाई जा सकती है। हालांकि एसआइटी ने अभी तक किसी से कोई पूछताछ नहीं की है।

    Hero Image
    धर्म संसद प्रकरण में सुबूत जुटा रही एसआइटी, जल्द बढ़ेगी नामजदगी।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले की जांच कर रही एसआइटी ने सुबूत जुटाने का काम शुरू कर दिया है। वायरल हो रही कुछ नई वीडियो के आधार पर नामजदगी भी बढ़ाई जा सकती है। हालांकि एसआइटी ने अभी तक किसी से कोई पूछताछ नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले माह हरिद्वार के वेद निकेतन में हुई धर्म संसद में भड़काऊ व आपत्तिजनक भाषण के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से यह मामला तूल पकड़ गया था। मामले में हरिद्वार शहर कोतवाली में दो अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए गए हैं। पहले मुकदमे में जितेंद्र नारायण त्यागी के खिलाफ एफआइआर हुई। बाद में वायरल वीडियो के आधार पर महंत धर्मदास, साध्वी अन्नपूर्णा, धर्मराज सिंधु और नरसिंहानंद को नामजद किया। जबकि, दूसरे मुकदमे में जितेंद्र नारायण त्यागी, परमानंद, साध्वी अन्नपूर्णा भारती, स्वामी आनंद स्वरूप, अश्विनी उपाध्याय, सुरेश चव्हाण के और स्वामी परबोधानंद गिरि को नामजद किया गया है।

    आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग और पुलिस की कार्यशैली पर उठते सवालों को देखते डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर डीआइजी गढ़वाल रेंज करण सिंह नग्नयाल ने एसआइटी गठित की है। एसपी देहात देहरादून कमलेश उपाध्याय को एसआइटी की कमान सौंपी गई है। अभी तक एसआइटी पूर्व में की गई कार्रवाई को लेकर दस्तावेजों को खंगाला रही है। वीडियो की पड़ताल भी जा रही है। विवेचक मनीष उपाध्याय ने बताया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

    खजूर से भरी गाड़ी चोरी, मुकदमा दर्ज

    कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पीरपुरा के पास खड़ी खजूर से भरी गाड़ी चोरी हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हरियाणा सोनीपत के ग्राम छतैया बहादुरपुर निवासी परविंदर शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह गुरुवार की देर रात सोनीपत से अपनी पिकअप में खजूर लेकर फैक्ट्री आए थे। रात में देर होने के कारण गाड़ी से माल नहीं उतारा जा सका। तब उन्होंने अपनी गाड़ी फैक्ट्री के सामने सड़क पर खड़ी कर दी।

    वह रात को फैक्ट्री में ही बने एक कमरे में सो गए। शुक्रवार सुबह जब वह अपनी गाड़ी को अनलोडिंग कराने के लिए गाड़ी के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गाड़ी मौके पर मौजूद नहीं है। काफी तलाश करने के बाद भी गाड़ी का कुछ पता नहीं चल सका। गाड़ी चालक परविंदर शर्मा ने बताया कि गाड़ी में करीब साढ़े पांच लाख रुपये के खजूर थे। मंगलौर कोतवाली के एसएसआइ रफत अली ने बताया कि चालक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- जानिए क्या है धर्म संसद प्रकरण, जिसकी अब एसआइटी करेगी जांच किन-किन पर हो चुका है मुकदमा