Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नितिन देव हत्याकांड: आरोपित शूटर पुलिस रिमांड में, सात मई को ऋषिकेश की डैक्कन वैली सोसायटी में हुई थी हत्या

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 04:21 PM (IST)

    नोएडा के नितिन देव हत्याकांड के आरोपी शूटर प्रकाश पांडे को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। पुलिस उससे हत्या में इस्तेमाल पिस्टल और स्कूटी बरामद करने का प्रयास कर रही है। जाँच में पता चला कि नितिन की हत्या विपिन नैय्यर से रंजिश के चलते हुई थी क्योंकि नितिन उसके खिलाफ दुष्कर्म के मामले में पैरवी कर रहा था।

    Hero Image
    विपिन ने जेल में गैंगस्टर रामवीर की मदद से शूटरों का इंतजाम किया था। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। डैक्कन वैली सोसायटी में हुए नितिन देव हत्याकांड में बी वारंट पर टिहरी जेल में दाखिल शूटर को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। 48 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) में शूटर प्रकाश पांडे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और उस स्कूटी को बरामद कराने का प्रयास किया जाएगा । जिसे लेकर वह फरार हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन स्थित सोसायटी में रहने वाले 40 वर्षीय नितिन देव निवासी पार्क व्यू अपार्टमेंट सेक्टर-61 नोएडा की सात मई की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नितिन करीब 12 साल से सोसायटी में रह रहे थे। पुलिस जांच में सामने आया था कि नितिन की सोसायटी में रहने वाले विपिन नैय्यर से रंजिश चल रही थी।

    सितंबर 2024 में कोतवाली ऋषिकेश में विपिन के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। विपिन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुद्धोवाला जेल भेजा गया था। नितिन इस केस में पैरवी कर रहा था और उसने विपिन के जेल जाने पर सोसायटी में मिठाई बांटी थी। विपिन की जेल में गैंगस्टर रामवीर सिंह निवासी गांव कासमपुर भूमा, थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर, यूपी से दोस्ती हुई थी।

    रामवीर ने जेल से बाहर निकलने पर उसे बिमलेश उर्फ विकास निवासी ग्राम सरना, थाना शाहपुर, जिला आरा, बिहार से मिलने को कहा था। जनवरी 2025 को विपिन जमानत पर जेल से बाहर आया और बिमलेश से मिला। बिमलेश ने शूटरों की व्यवस्था कराई। हत्याकांड को अंजाम देकर शूटर स्कूटी से फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस बिमलेश को गिरफ्तार कर चुकी है।

    नितिन हत्याकांड से पहले 24 अप्रैल को विपिन दुष्कर्म के मामले में जमानत तुड़वाकर जेल चला गया था। इस बीच एक शूटर प्रकाश पांडे गैंगस्टर के एक मामले में जमानत तुड़वाकर मऊ, उप्र जेल चला गया था। उसे बी वारंट पर टिहरी जेल में दाखिल किया गया था।

    मुनिकीरेती थाने के एसएसआइ योगेश पांडेय ने बताया कि शूटर प्रकाश पांडे को 48 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में उससे हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और स्कूटी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।