Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून मे शिवसेना ने धूमधाम से मनाया उद्धव ठाकरे का जन्मदिवस, जरूरतमंद बच्चों के साथ काटा केट; दीर्घायु की कामना

    By Sumit kumarEdited By: riya.pandey
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 07:01 PM (IST)

    Uddhav Thackeray Birthday शिवसेना पक्ष प्रमुख व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का 63वां जन्मदिवस दून में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने धूमधा ...और पढ़ें

    Hero Image
    दून मे शिवसेना ने धूमधाम से मनाया उद्धव ठाकरे का जन्मदिवस

    जागरण संवाददाता, देहरादून: शिवसेना पक्ष प्रमुख व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का 63वां जन्मदिवस दून में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। इस दौरान जरूरतमंद बच्चों के साथ केट काटा व गीत गाए।

    गुरुवार को गोविंदगढ़ स्थित शिव सेना मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें काफी संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता शामिल हुए। इसके बाद स्कूल के बच्चों को बुलाया गया। जहां उनके साथ केक काटकर उद्धव ठाकरे की दीर्घायु की कामना की। बच्चों ने गीत भी गाए। कार्यकर्ताओं ने उन्हें खाद्य सामग्री वितरित की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिव सैनिकों के लिए आज बड़ा दिन

    शिवसेना उत्तराखंड प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि आज सभी शिव सैनिकों के लिए बड़ा दिन है, क्योंकि आज हमारे पक्ष प्रमुख उद्धव साहिब का जन्मदिन है। महाराष्ट्र ही नहीं पूरे देश मे शिव सैनिक उनकी प्रेरणा से सामाजिक व जनहित कार्य के लिए तत्पर रहते हैं।

    इस मौके पर शिवसेना उत्तराखंड के उपप्रमुख पंकज तायल, विकास मल्होत्रा, शिवम गोयल, रोहित बेदी, रवीश नेगी, अमित डिमरी, जितेंद्र निर्वाल, मनमोहन साहनी, अक्षय महेंद्रू, विकास सिंह, सुरेंद्र पुंडीर आदि मौजूद रहे।