Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून के सेलाकुई में चोरी की बाइक के साथ शाहजहांपुर का युवक गिरफ्तार

    देहरादून के सेलाकुई थाने की पुलिस ने पीठवाली गली में चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश के एक युवक को गिरफ्तार किया है। चोरी की बाइक सेलाकुई की एक कंपनी में कार्यरत कर्मी की निकली।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 05 Aug 2021 05:57 PM (IST)
    Hero Image
    देहरादून के सेलाकुई में चोरी की बाइक के साथ शाहजहांपुर का युवक गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, विकासनगर। सेलाकुई थाने की पुलिस ने पीठवाली गली में चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश के एक युवक को गिरफ्तार किया है। चोरी की बाइक सेलाकुई की एक कंपनी में कार्यरत कर्मी की निकली, जो तीन अगस्त को शिवमंदिर सेलाकुई के पास से चोरी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना सेलाकुई में बुधवार को सचिन शर्मा पुत्र चंद्रपाल शर्मा हाल निवासी निकट शिव मंदिर सेलाकुई मूल निवासी ग्राम रसूलपुर औरंगाबाद जिला मेरठ उत्तर प्रदेश ने तहरीर में कहा कि वह औद्योगिक नगरी की एक कंपनी में कार्यरत है। तीन अगस्त को वह सुबह दस बजे के करीब कंपनी से आया और मोटरसाइकिल किराये के कमरे के बाहर खड़ी कर दी। जब वह साढ़े 11 बजे के करीब खाना खाकर कमरे से बाहर आया तो बाइक गायब थी, जिसे किसी ने चोरी कर लिया था।

    तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष विनोद सिंह राणा ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की। पुलिस टीम ने बुधवार की रात में पीठवाली गली सेलाकुई में आकस्मिक चेकिंग की। चेकिंग के दौरान बाइक सवार राशिद पुत्र कल्लू हाल निवासी किराएदार पीठ वाली गली सेलाकुई मूल निवासी कुमरर्ती थाना बंडा तहसील पुआया जनपद शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश को पकड़ा।

    यह भी पढ़ें:-देहराखास में पकड़ी खाद्य तेल की अवैध फैक्ट्री, कई नामी ब्रांड्स के टिन बरामद; नमूने फेल हुए तो होगी कार्रवाई