Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं शहीद-ए-आजम भगत सिंह

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 28 Sep 2020 09:56 PM (IST)

    भारत के महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिवस पर स्वामी चिदानंद सरस्वती ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

    युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं शहीद-ए-आजम भगत सिंह

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश

    भारत के महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिवस पर स्वामी चिदानंद सरस्वती ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

    स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने अद्भुत साहस के साथ स्वतंत्रता संग्राम में जो योगदान दिया उसे युगों-युगों तक याद किया जाएगा। उन्होंने कहा वीर भगत सिंह युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने कहा हमारे वीरों ने अपनी मातृभूमि को परतंत्रता की जंजीरों से आजाद कराने के लिए जो पराक्रम और साहस दिखाया, उसे केवल वास्तव में इतिहास के पन्नों में समाहित नहीं बल्कि हर दिल में समाहित किया जाना चाहिए। हमारे गौरवशाली इतिहास में ऐसे अनेक अध्याय हैं जो हमें केवल जानकारी ही नहीं बल्कि ऊर्जा प्रदान करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------

    शहीद-ए-आजम भगत सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि

    शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर तीर्थ नगरी ऋषिकेश में उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। सोमवार की सुबह निगम के स्वर्ण जंयती सभागार स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर महापौर और निगम पार्षदों व भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने माल्यार्पण कर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि भारत की आजादी में शहीद भगत सिंह का अहम योगदान रहा है। देश की आजादी में भगत सिंह एवं उनके क्रांतिकारी साथियों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान भाजपा जिलामंत्री पंकज शर्मा, कपिल गुप्ता, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, संदीप शास्त्री, राजपाल ठाकुर, मदन कोठारी आदि मौजूद रहे। वहीं श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में शहीद भगत सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविद सिंह रावत ने कहा कि सरदार भगत सिंह स्वतंत्र संग्राम के वह महान नायक थे। इस अवसर डॉ. सुनील दत्त थपलियाल, सुखदेव कंडवाल, संजीव कुमार, रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।

    हिदू युवा वाहिनी ने अमर शाहिद वीर भगत सिंह की जयंती पर त्रिवेणी घाट पर जरूरतमंदों को हलवा वितरित किया। इस अवसर पर वाहिनी के गढ़वाल मंडल महासचिव अमन पांडेय, महानगर अध्यक्ष विजय सिंह, शुभम सिंह, सचिन सेमवाल, आदि मौजूद थे।