Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SGRR मेडिकल कॉलेज में 200 हुई MBBS की सीटें, प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था होगी मजबूत

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 08:15 AM (IST)

    देहरादून के श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के लिए खुशखबरी है। नेशनल मेडिकल कमीशन ने एमबीबीएस की सीटें 150 से बढ़ाकर 200 करने की मंजूरी दी है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक नायक ने बताया कि इससे राज्य के युवाओं को चिकित्सा शिक्षा में अधिक अवसर मिलेंगे। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है।

    Hero Image
    एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 200 हुई।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज (एसजीआरआर आइएम एंड एचएस) देहरादून की एमबीबीएस सीटें अब 150 से बढ़कर 200 हो गई हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने संस्थान को यह अनुमोदन प्रदान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी जानकारी कालेज के प्राचार्य डॉ. अशोक नायक ने दी। जिस पर श्रीमहंत देवेंद्र दास ने कालेज की फैकल्टी, स्टाफ और प्रबंधन को शुभकामनाएं दी हैं।

    वर्ष 2006 से चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका एसजीआरआर आइएम एंड एचएस अब प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेजों में शुमार हो गया है। वर्तमान में यहां 200 एमबीबीएस सीटों के साथ-साथ 162 पीजी सीटें और 19 डीएम-एमसीएच सुपर स्पेशियलिटी सीटें उपलब्ध हैं।

    कॉलेज से संबद्ध श्री महंत इंदिरेश अस्पताल प्रतिदिन हजारों मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराता है। पर्याप्त क्लीनिकल मैटीरियल, अनुभवी फैकल्टी, अत्याधुनिक शोध सुविधाएं और समृद्ध लाइब्रेरी के बल पर हाल ही में एनएमसी के मूल्यांकन में संस्थान हर कसौटी पर खरा उतरा है।

    इसी कारण यह अस्पताल पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का प्रमुख अस्पताल है। एमबीबीएस सीटों में वृद्धि से प्रदेश के युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी।

    एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज की यह उपलब्धि उत्तराखंड को चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला बड़ा कदम साबित होगी।