देहरादून डीएम के कारण अब नहीं रुकेगी रिहान की पढ़ाई, की तंगी से जूझ रहे परिवार की मदद
देहरादून के डीएम सविन बंसल के अनुरोध पर एसजीआरआर एजुकेशन मिशन ने श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के छात्र रिहान हुसैन की पूरी फीस माफ कर दी है। रिहान के पिता की मृत्यु के बाद परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था और उसकी मां ने डीएम से गुहार लगाई थी। अब रिहान बिना किसी रुकावट के अपनी पढ़ाई जारी रख सकेगा।

जागरण संवाददाता, देहरादून। डीएम सविन बंसल के अनुरोध पर एक छात्र की पढ़ाई बाधित होने से रुक गई। डीएम के अनुरोध पर स्कूल प्रबंधन ने सौ प्रतिशत फीस माफ कर छात्र को निरंतर पढ़ाई जारी रखने का भरोसा दिया है।
दरअसल, 25 जुलाई को शहीद भगत सिंह कालोनी निवासी मां गजाला ने बेटे रिहान हुसैन की पढ़ाई जारी रखने को लेकर डीएम से गुहार लगाई थी। गजाला ने बताया था कि उसके पति की हाल ही में मृत्यु हुई है।
बेटा रिहान श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल रेसकोर्स में कक्षा 10 वीं का छात्र है। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और पूरे परिवार की भरण-पोषण की जिम्मेदारी रिहान हुसैन पर आ गई है। वहीं, बेटे रिहान को शाम के समय कैमिस्ट की दुकान पर कार्य कर परिवार और अपनी पढ़ाई का खर्च उठाना पड़ रहा है। ऐसे में स्कूल फीस जमा करने में वह सक्षम नहीं है।
डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसजीआरआर एजुकेशन मिशन से रिहान की फीस माफी का अनुरोध किया। इस पर 26 जुलाई को एसजीआरआर एजुकेशन मिशन ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में छात्र रिहान हुसैन की सौ प्रतिशत फीस माफी किए जाने को लेकर स्कूल प्रबंधन को पत्र जारी कर दिया। वहीं अब रिहान की पढ़ाई निरंतर जारी रह सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।