देहरादून में सेक्सटॉर्शन गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार; बुजुर्ग से ठगे थे 25 लाख रुपये
देहरादून में उत्तराखंड एसटीएफ ने सेक्सटॉर्शन गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने टोंक राजस्थान के सल्लू नामक एक ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर एक व्यक्ति से वीडियो कॉल के माध्यम से 25 लाख रुपये की ठगी की। गिरोह अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल पासबुक डेबिट कार्ड और सिम कार्ड बरामद किए हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने सेक्सटॉर्शन गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक ठग को देहरादून से गिरफ्तार किया है। साइबर ठग की पहचान सल्लू निवासी टोंक (राजस्थान) के रूप में हुई है।
आरोपित ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर वीडियो कॉल व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से देहरादून निवासी पीड़ित से लगभग 25 लाख रुपये की ठगी की थी।
कुछ समय पहले बुजुर्ग को वाट्सएप पर फोन आया। महिला ने बातों-बातों में बुजुर्ग की अश्लील वीडियो बना दी और इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गिरोह पहले वीडियो कॉल कर भय उत्पन्न करता है, फिर आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रुपये ट्रांसफर कराता है।
जांच में पता चला कि आरोपित ने 30-40 फर्जी बैंक खाते खोलकर बुजुर्ग से ठगी रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए। एसटीएफ ने आरोपित से 01 मोबाइल फोन, 08 पासबुक, 04 डेबिट कार्ड और 02 सिम कार्ड बरामद किए हैं। गिरोह के दो सदस्यों के बारे में जानकारी मिली है, जिन्हें नोटिस जारी किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।